ETV Bharat / state

रांची में उपायुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, सभी बीडीओ को दिए कई दिशा निर्देश

रांची में उपायुक्त ने विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कोविड-19 की प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की ससमय बैठक के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

DC reviews development plans in Ranchi
उपायुक्त ने की बैठक
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:08 PM IST

रांची: उपायुक्त की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें ग्रीन कार्ड, दीदी किचन, छात्रवृत्ति योजना, कोविड वैक्सीन कोल्ड चेन वेरिफिकेशन, मवेशी वितरण पर चर्चा की गई. वहीं कोविड सैंपल टेस्टिंग के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर ग्रीन कार्ड जनरेशन का कार्य अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर करेंगे.

वैक्सीन भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था करने का निर्देश
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कोविड-19 की प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की ससमय बैठक के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. सभी बीडीओ को कोल्ड चेन वेरीफिकेशन के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. कोल्ड चेन के सम्बंध में पूर्व में ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है. वैक्सीनेशन सेंटर और कोल्ड चेन पॉइंट स्थानों का चयन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया, साथ ही बैठक में रांची जिला मुख्यालय से अनुमंडल और प्रखंडों में वैक्सीन भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: विधानसभा परिसर के आसपास ऊंचे भवन का नहीं होगा निर्माण, सीएम का निर्देश

छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
उपायुक्त ने बैठक में पदाधिकारियों को छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. जिन विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, उनकी हार्ड कॉपी की जांच की जा रही है, संस्थानों ने आश्वस्त किया है कि उनके छात्रों के ओर से ही आवेदन किया गया है. विद्यालयों का वेरिफिकेशन किया गया है और दूसरे स्टेज में आवेदकों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. बैठक के दौरान दीदी किचन, साइकिल वितरण और मवेशी वितरण के सत्यापन रिपोर्ट की समीक्षा की गई, साथ ही पंचवर्षीय योजना के लिए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

उपायुक्त ने नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में मातृत्व स्वास्थ्य योजना और किशोरावस्था स्वास्थ्य योजना की विस्तार से विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मलेरिया, टीबी, फाइलेरिया, संक्रामक रोगों की भी समीक्षा की गई, साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत बनने वाले स्वास्थ्य कार्ड की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

रांची: उपायुक्त की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें ग्रीन कार्ड, दीदी किचन, छात्रवृत्ति योजना, कोविड वैक्सीन कोल्ड चेन वेरिफिकेशन, मवेशी वितरण पर चर्चा की गई. वहीं कोविड सैंपल टेस्टिंग के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर ग्रीन कार्ड जनरेशन का कार्य अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर करेंगे.

वैक्सीन भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था करने का निर्देश
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कोविड-19 की प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की ससमय बैठक के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. सभी बीडीओ को कोल्ड चेन वेरीफिकेशन के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. कोल्ड चेन के सम्बंध में पूर्व में ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है. वैक्सीनेशन सेंटर और कोल्ड चेन पॉइंट स्थानों का चयन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया, साथ ही बैठक में रांची जिला मुख्यालय से अनुमंडल और प्रखंडों में वैक्सीन भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: विधानसभा परिसर के आसपास ऊंचे भवन का नहीं होगा निर्माण, सीएम का निर्देश

छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
उपायुक्त ने बैठक में पदाधिकारियों को छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. जिन विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, उनकी हार्ड कॉपी की जांच की जा रही है, संस्थानों ने आश्वस्त किया है कि उनके छात्रों के ओर से ही आवेदन किया गया है. विद्यालयों का वेरिफिकेशन किया गया है और दूसरे स्टेज में आवेदकों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. बैठक के दौरान दीदी किचन, साइकिल वितरण और मवेशी वितरण के सत्यापन रिपोर्ट की समीक्षा की गई, साथ ही पंचवर्षीय योजना के लिए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

उपायुक्त ने नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में मातृत्व स्वास्थ्य योजना और किशोरावस्था स्वास्थ्य योजना की विस्तार से विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मलेरिया, टीबी, फाइलेरिया, संक्रामक रोगों की भी समीक्षा की गई, साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत बनने वाले स्वास्थ्य कार्ड की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.