ETV Bharat / state

रांचीः DC ने ओरमांझी प्रखंड में विकास योजनाओं का लिया जायजा, उत्कृष्ट किसानों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:27 PM IST

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को ओरमांझी प्रखंड में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, कृषि योजनाओं और अन्य विकास योजनाओं का जायजा लिया. वहीं, मौके पर उन्होंने मनरेगा अंतर्गत 'दीदी बाड़ी योजना' का शुभारंभ किया. इसके साथ ही टमाटर की खेती का निरीक्षण किया.

dc reviews development plans in ormanjhi block in ranchi
विकास योजनाओं का लिया जायजा

रांचीः उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को ओरमांझी प्रखंड में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, कृषि योजनाओं और अन्य विकास योजनाओं का क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया. उपायुक्त छवि रंजन सबसे पहले प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय पहुंचे और रांची की रोशनी परियोजना का अवलोकन किया. इस परियोजना में सखी मंडल की दीदीयों की ओर से लिटर ऑफ लाइट का निर्माण किया जा रहा है. उपायुक्त ने इसकी ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए हैं.

'दीदी बाड़ी योजना' का शुभारंभ

उपायुक्त चुट्टूपालू पंचायत के कोवालु ग्राम में पहुंचे और वहां मनरेगा अंतर्गत 'दीदी बाड़ी योजना' का शुभारंभ किया. कोवालू ग्राम में मनरेगा अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोक पिट, बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का गृह प्रवेश कार्यक्रम भी किया. कोवालु ग्राम में आयोजित कृषक चौपाल में उपायुक्त ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने उत्कृष्ट किसानों को शॉल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं, उपायुक्त ने कृषक चौपाल में किसानों की ओर से लगाए गए सब्जियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें- इंटरनेट पर फैला है साइबर अपराधियों का मायाजाल, जानिए क्या हैं बचाव के तरीके

डीसी ने किया टमाटर की खेती का निरीक्षण

उपायुक्त ने कुटे ग्राम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत टपक सिंचाई से 9 हेक्टेयर में लगे टमाटर की खेती का निरीक्षण किया. इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी ओरमांझी सहित जिला और प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांचीः उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को ओरमांझी प्रखंड में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, कृषि योजनाओं और अन्य विकास योजनाओं का क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया. उपायुक्त छवि रंजन सबसे पहले प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय पहुंचे और रांची की रोशनी परियोजना का अवलोकन किया. इस परियोजना में सखी मंडल की दीदीयों की ओर से लिटर ऑफ लाइट का निर्माण किया जा रहा है. उपायुक्त ने इसकी ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए हैं.

'दीदी बाड़ी योजना' का शुभारंभ

उपायुक्त चुट्टूपालू पंचायत के कोवालु ग्राम में पहुंचे और वहां मनरेगा अंतर्गत 'दीदी बाड़ी योजना' का शुभारंभ किया. कोवालू ग्राम में मनरेगा अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोक पिट, बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का गृह प्रवेश कार्यक्रम भी किया. कोवालु ग्राम में आयोजित कृषक चौपाल में उपायुक्त ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने उत्कृष्ट किसानों को शॉल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं, उपायुक्त ने कृषक चौपाल में किसानों की ओर से लगाए गए सब्जियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें- इंटरनेट पर फैला है साइबर अपराधियों का मायाजाल, जानिए क्या हैं बचाव के तरीके

डीसी ने किया टमाटर की खेती का निरीक्षण

उपायुक्त ने कुटे ग्राम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत टपक सिंचाई से 9 हेक्टेयर में लगे टमाटर की खेती का निरीक्षण किया. इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी ओरमांझी सहित जिला और प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.