ETV Bharat / state

रांची: केसीसी ऋण के आवेदनों के निष्पादन की डीसी ने ली जानकारी, लंबित आवेदनों पर जताई नाराजगी

रांची में केसीसी ऋण के योजना की आवेदनों के निष्पादन को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने जानकारी ली. वहीं समीक्षा के दौरान लाभुकों के लंबित आवेदनों पर नाराजगी जताई है.

kisan credit card progress  news in ranchi
केसीसी ऋण की समीक्षा
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:29 AM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों को केसीसी ऋण दिए जाने की योजना की प्रगति की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने योजना के अंतर्गत कितने लाभुकों को केसीसी का लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी ली. साथ ही डाटा को रन कराकर लाभुकों का डिटेल मिलान किया है. बैंकों के धीमे कार्य को लेकर उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि वह लगातार बैंकों से समन्वय स्थापित कर केसीसी से संबंधित आवेदन की स्थिति की जानकारी लेते रहें.

विभिन्न बैंकों के एजीएम से पत्राचार करने का निर्देश
वहीं केसीसी से संबंधित आवेदन के जल्द निष्पादन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को विभिन्न बैंकों के एजीएम से पत्राचार करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराए. योजना के लाभुकों के डाटा मिलान करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उन्होंने कहा कि आवेदनों पर कार्रवाई नहीं करने और विलंब करने वाले बैंकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-राजस्व से संबंधित मामलों की DC ने की समीक्षा, म्यूटेशन-सीमांकन पर फोकस करने का दिया निर्देश

केसीसी के लिए आए आवेदनों की भी जानकारी
उपायुक्त ने विशेष कैंप में केसीसी के लिए आए आवेदनों की भी जानकारी ली. आवेदनों के निष्पादन में देरी को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अंचल अधिकारियों को जल्द से जल्द आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया है.

ये लोग रहे मौजूद
कलक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, अपर समाहर्त्ता, उप समाहर्ता भूमि सुधार, जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला के अंचलाधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों को केसीसी ऋण दिए जाने की योजना की प्रगति की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने योजना के अंतर्गत कितने लाभुकों को केसीसी का लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी ली. साथ ही डाटा को रन कराकर लाभुकों का डिटेल मिलान किया है. बैंकों के धीमे कार्य को लेकर उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि वह लगातार बैंकों से समन्वय स्थापित कर केसीसी से संबंधित आवेदन की स्थिति की जानकारी लेते रहें.

विभिन्न बैंकों के एजीएम से पत्राचार करने का निर्देश
वहीं केसीसी से संबंधित आवेदन के जल्द निष्पादन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को विभिन्न बैंकों के एजीएम से पत्राचार करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराए. योजना के लाभुकों के डाटा मिलान करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उन्होंने कहा कि आवेदनों पर कार्रवाई नहीं करने और विलंब करने वाले बैंकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-राजस्व से संबंधित मामलों की DC ने की समीक्षा, म्यूटेशन-सीमांकन पर फोकस करने का दिया निर्देश

केसीसी के लिए आए आवेदनों की भी जानकारी
उपायुक्त ने विशेष कैंप में केसीसी के लिए आए आवेदनों की भी जानकारी ली. आवेदनों के निष्पादन में देरी को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अंचल अधिकारियों को जल्द से जल्द आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया है.

ये लोग रहे मौजूद
कलक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, अपर समाहर्त्ता, उप समाहर्ता भूमि सुधार, जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला के अंचलाधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.