ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना गाइडलाइन की जांच करने सड़क पर उतरे डीसी, बिना मास्क पहने लोगों पर की कार्रवाई - DC Chhavi Ranjan

रांची में कोरोना संक्रमण की बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गई है और लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को जिले के डीसी, एसएसपी, सदर एसडीओ सहित सभी आलाधिकारी सड़क पर उतरे और बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई की.

रांची
कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे डीसी
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:58 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण की बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गई है और लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को जिले के डीसी, एसएसपी, सदर एसडीओ सहित सभी आलाधिकारी सड़क पर उतरे और बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही बिना मास्क पहने लोगों को पकड़कर कोविड टेस्ट के लिए भेजा गया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःझारखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, अरुण कुमार सिंह बने विकास आयुक्त

राजधानी में फैल रहा संक्रमण

राजधानी रांची में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. इसके बावजूद लोग गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. डीसी ने मेन रोड के कई इलाकों में भ्रमण कर कोविड-19 गाइडलाइन के पालन का निरीक्षण किया.

दुकानों का भी किया निरीक्षण

डीसी ने निरीक्षण के दौरान कई लोगों को बिना मास्क के पकड़े, जिन्हें कोरोना जांच के लिए भेजा दिया. इसके साथ ही डीसी ने कई दुकानों, प्रतिष्ठानों में जाकर गाइडलानइन का पालन हो रहा है या नहीं इसकी तहकीकात की. इसमें जिन दुकानों और प्रतिष्ठानों में नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर नहीं लगे थे, वहां पोस्टर लगवाया. डीसी ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी कि वह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें.

गाइडलाइन पालन कराने को लेकर बनी टीम

डीसी छवि रंजन ने कहा कि लगातार अपील करने के बावजूद जनता जागरूक नहीं हो रही है और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन के पालन के लिए टीम भी बनाई गई है, जो जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है.

रांचीः कोरोना संक्रमण की बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गई है और लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को जिले के डीसी, एसएसपी, सदर एसडीओ सहित सभी आलाधिकारी सड़क पर उतरे और बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही बिना मास्क पहने लोगों को पकड़कर कोविड टेस्ट के लिए भेजा गया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःझारखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, अरुण कुमार सिंह बने विकास आयुक्त

राजधानी में फैल रहा संक्रमण

राजधानी रांची में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. इसके बावजूद लोग गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. डीसी ने मेन रोड के कई इलाकों में भ्रमण कर कोविड-19 गाइडलाइन के पालन का निरीक्षण किया.

दुकानों का भी किया निरीक्षण

डीसी ने निरीक्षण के दौरान कई लोगों को बिना मास्क के पकड़े, जिन्हें कोरोना जांच के लिए भेजा दिया. इसके साथ ही डीसी ने कई दुकानों, प्रतिष्ठानों में जाकर गाइडलानइन का पालन हो रहा है या नहीं इसकी तहकीकात की. इसमें जिन दुकानों और प्रतिष्ठानों में नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर नहीं लगे थे, वहां पोस्टर लगवाया. डीसी ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी कि वह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें.

गाइडलाइन पालन कराने को लेकर बनी टीम

डीसी छवि रंजन ने कहा कि लगातार अपील करने के बावजूद जनता जागरूक नहीं हो रही है और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन के पालन के लिए टीम भी बनाई गई है, जो जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.