रांचीः जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए काउंटिंग की प्रक्रिया चल रही है. वहीं नगर निगम के कर्मचारी के सुबह में स्ट्रांग रूम में काम नहीं किए जाने के मामले में उसे निलंबित कर दिया गया है. इसकी जानकारी डीसी राय महिमापत रे ने दी है. पोस्टल बैलट की काउंटिंग लगभग खत्म हो गई है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि साढ़े 12 बजे तक ईवीएम से काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि हर बूथ से 5-5 वीवीपैट की काउंटिंग होनी है. जिसकी काउंटिंग के बाद ही चुनावी परिणाम सामने आएंगे, हालांकि उन्होंने कहा कि हर राउंड की काउंटिंग के बाद जिला प्रशासन अपडेट देगी. वहीं, पहले राउंड की काउंटिंग हो गई है और रुझान भी जल्द आने शुरू हो जाएंगे.