रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी. कलक्ट्रेट के उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.
इस दौरान होम आइसोलेशन और मॉनिटरिंग सेल, होम आइसोलेशन में अनुमति प्राप्त मरीजों की संख्या और उन्हें मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूशन की समीक्षा की गयी.
उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन में मरीजों को समय पर मेडिकल किट उपलब्ध कराएं. वहीं जिले में कुल ऑक्सीजन बेड की संख्या, आईसीयू, वेंटिलेटर की उपलब्धता की भी जानकारी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से ली गयी और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
यह भी पढ़ेंः धनबादः संथाली समाज ने किया नगर भ्रमण, संथाली भाषा को प्राथमिकता देने की मांग
उपायुक्त ने कोविड-19 सेंटर और कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड की संख्या की समीक्षा करते हुए कहा कि जाड़े में कोरोना संक्रमण की आशंका और ज्यादा बढ़ गई है.
इसके लिए पर्याप्त तैयारी रखें.आईसीएमआर पोर्टल पर डाटा एंट्री के बारे में जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को डाटा अपलोड का कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान कोविड केयर सेंटर और हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी ऑडिट की भी समीक्षा की गई.
वहीं जिले में प्रत्येक दिन कोविड-19 के जांच के बारे में भी उपायुक्त ने विस्तार से जानकारी ली. जांच में ट्रूनेट, आरटीपीसीआर और आरएटी के अनुपात की समीक्षा की गयी. एंबुलेंस मैनेजमेंट, कांटेक्ट टेस्टिंग, कंट्रोल रूम की व्यवस्था की भी उपायुक्त ने समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल,प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने कार्यों को समय पर पूरा करें.