ETV Bharat / state

NEET की परीक्षा को लेकर DC ने केंद्राधीक्षकों और समन्वयकों के साथ की बैठक, NTA की गाइडलाइंस के पालन का निर्देश - रांची में डीसी ने समन्वयकों के साथ बैठक की

13 सितंबर 2020 को NEET की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में रांची के सभी केंद्र अधीक्षकों और समन्वयकों के साथ एक बैठक हुई. बैठक के दौरान परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं.

dc-holds-meeting-with-center-superintendents-and-coordinators-for-neet-exam
डीसी ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:15 PM IST

रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 13 सितंबर 2020 को NEET की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में रांची के सभी केंद्र अधीक्षकों और समन्वयकों के साथ एक बैठक हुई. कलेक्ट्रेट के उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, सिटी एसपी सौरभ, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखलेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे. सभी केंद्र अधीक्षक और समन्वयक को कोविड-19 के शर्तों का अनुपालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.

जानकारी देते एसडीओ

NTA की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था के निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने सभी केंद्र अधीक्षक और समन्वय को कहा कि परीक्षा के लिए एनटीए के गाइडलाइंस के अनुसार पूरी व्यवस्था करें, जो छात्र परीक्षा देने आएंगे, उनके थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, परीक्षा केंद्र में छात्रों के प्रवेश के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ गोल घेरा बनाकर कतार की व्यवस्था करें, जरूरत पड़े तो इंट्री के लिए बैरिकेडिंग भी की जा सकती है. उन्होंने सीटिंग अरेंजमेंट में भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की भी बात कही.

एंट्री और एग्जिट के लिए टाइम स्लॉट बनाएं
उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों से कहा कि परीक्षा के लिए अलग-अलग कमरों में छात्रों के प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट बनाएं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा सके और भीड़ ना हो.


अभिभावकों के लिए शेल्टर की व्यवस्था करें
परीक्षा देने आने वाले छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हैं. इसे लेकर उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्र संचालकों से कहा कि वह अभिभावकों के लिए केंद्र के पास शेल्टर की व्यवस्था करें, ताकि अनावश्यक भीड़ ना हो.

इसे भी पढे़ं:- विधायक फंड की कमी को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिलाया भरोसा, कहा- जल्द समस्या का होगा निदान

पर्यवेक्षक और कर्मियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाएं
उपायुक्त ने परीक्षा के दौरान कार्य करने वाले पर्यवेक्षक और कर्मियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके परीक्षा के दौरान लगे पर्यवेक्षक और कर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है.

20% मास्क रिजर्व रखे केंद्र
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दौरान कुछ ऐसे छात्र भी हो सकते हैं, जिनके पास मास्क ना हो, ऐसी स्थिति में सभी केंद्र को NTA के गाइडलाइंस के अनुसार 20% मास्क रिजर्व रखना है.

इसे भी पढे़ं:- देवघरः भक्तों के लिए खोला गया बाबा मंदिर का द्वार, ई-पास से मिलेगा प्रवेश


हर सेंटर में हेल्प डेस्क बनाएं
परीक्षा देने आने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी ना हो और कोविड-19 शर्तों के अनुपालन को लेकर उनमें भ्रम की स्थिति ना हो, इसे लेकर उपायुक्त ने सभी केंद्र संचालकों को हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों और समन्वयक से कहा है कि परीक्षा के दौरान सावधानीपूर्वक सारी शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करवाएं.

स्क्रीनिंग में सिंप्टोमेटिक मरीज मिलने पर रखें पूरी व्यवस्था
परीक्षा केंद्र में आने वाले स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उपायुक्त ने कहा है कि स्क्रीनिंग के दौरान अगर कोई छात्र सिंप्टोमेटिक मिलता है, तो इसके लिए गाइडलाइंस के अनुसार अलग से कमरे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, स्कूलों के ओर से ऐसे छात्रों के लिए अलग कमरे की व्यवस्था को लेकर उन्होंने सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा को परीक्षा से 1 दिन पहले जाकर जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने परीक्षा को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी है.

रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 13 सितंबर 2020 को NEET की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में रांची के सभी केंद्र अधीक्षकों और समन्वयकों के साथ एक बैठक हुई. कलेक्ट्रेट के उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, सिटी एसपी सौरभ, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखलेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे. सभी केंद्र अधीक्षक और समन्वयक को कोविड-19 के शर्तों का अनुपालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.

जानकारी देते एसडीओ

NTA की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था के निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने सभी केंद्र अधीक्षक और समन्वय को कहा कि परीक्षा के लिए एनटीए के गाइडलाइंस के अनुसार पूरी व्यवस्था करें, जो छात्र परीक्षा देने आएंगे, उनके थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, परीक्षा केंद्र में छात्रों के प्रवेश के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ गोल घेरा बनाकर कतार की व्यवस्था करें, जरूरत पड़े तो इंट्री के लिए बैरिकेडिंग भी की जा सकती है. उन्होंने सीटिंग अरेंजमेंट में भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की भी बात कही.

एंट्री और एग्जिट के लिए टाइम स्लॉट बनाएं
उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों से कहा कि परीक्षा के लिए अलग-अलग कमरों में छात्रों के प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट बनाएं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा सके और भीड़ ना हो.


अभिभावकों के लिए शेल्टर की व्यवस्था करें
परीक्षा देने आने वाले छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हैं. इसे लेकर उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्र संचालकों से कहा कि वह अभिभावकों के लिए केंद्र के पास शेल्टर की व्यवस्था करें, ताकि अनावश्यक भीड़ ना हो.

इसे भी पढे़ं:- विधायक फंड की कमी को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिलाया भरोसा, कहा- जल्द समस्या का होगा निदान

पर्यवेक्षक और कर्मियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाएं
उपायुक्त ने परीक्षा के दौरान कार्य करने वाले पर्यवेक्षक और कर्मियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके परीक्षा के दौरान लगे पर्यवेक्षक और कर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है.

20% मास्क रिजर्व रखे केंद्र
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दौरान कुछ ऐसे छात्र भी हो सकते हैं, जिनके पास मास्क ना हो, ऐसी स्थिति में सभी केंद्र को NTA के गाइडलाइंस के अनुसार 20% मास्क रिजर्व रखना है.

इसे भी पढे़ं:- देवघरः भक्तों के लिए खोला गया बाबा मंदिर का द्वार, ई-पास से मिलेगा प्रवेश


हर सेंटर में हेल्प डेस्क बनाएं
परीक्षा देने आने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी ना हो और कोविड-19 शर्तों के अनुपालन को लेकर उनमें भ्रम की स्थिति ना हो, इसे लेकर उपायुक्त ने सभी केंद्र संचालकों को हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों और समन्वयक से कहा है कि परीक्षा के दौरान सावधानीपूर्वक सारी शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करवाएं.

स्क्रीनिंग में सिंप्टोमेटिक मरीज मिलने पर रखें पूरी व्यवस्था
परीक्षा केंद्र में आने वाले स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उपायुक्त ने कहा है कि स्क्रीनिंग के दौरान अगर कोई छात्र सिंप्टोमेटिक मिलता है, तो इसके लिए गाइडलाइंस के अनुसार अलग से कमरे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, स्कूलों के ओर से ऐसे छात्रों के लिए अलग कमरे की व्यवस्था को लेकर उन्होंने सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा को परीक्षा से 1 दिन पहले जाकर जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने परीक्षा को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.