रांची: राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में इस साल आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक की गई, जिसमें एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा भी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने तौयारियों को लेकर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त छवि रंजन के बताया कि इस बार मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस के दौरान सिर्फ परेड और झांकियों के प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट और जरूरत के हिसाब से सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे, कोविड को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन किया जाएगा और उसी लिहाज से कार्यक्रम में लोगों की संख्या निर्धारित होगी. उन्होंने बताया कि इस बार सुबह की प्रभात फेरी और शाम की सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे.
इसे भी पढे़ं: दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन, ऐसा रहा उनका राजनीतिक सफर
गणतंत्र दिवस में होगा चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था
वहीं एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस बेहतर माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए जाएंगे, साथ ही ट्रैफिक समस्या न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कोविड संक्रमण से बचाव के साथ गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट किया जाएगा.