रांची: अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद जिला प्रशासन लगातार एहतियात बरत रही है, साथ ही शहर में पुलिस बल की ओर से फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.
अयोध्या मामले को लेकर डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी और एसडीओ समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी शहर का मुआयना कर रहे हैं. मामले में डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार को 11 नवंबर तक रांची के सभी पटाखा दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या मामला: फैसले के बाद प्रशासन अलर्ट, कहा- रांची में हालात पूरी तरह से है सामान्य
इसके तहत थोक और खुदरा पटाखा लाइसेंसधारी को तत्काल प्रभाव से दुकान बंद करने को कहा गया है, साथ ही इस आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने वाले पटाखा दुकानों का लाइसेंस रद्द करने समेत कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है.