रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक इंटरमीडिएट परीक्षा के आवेदन को लेकर डेट बढ़ा दी गई है. अब विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी से 18 फरवरी तक आवेदन फार्म लिए जाएंगे.
झारखंड अकादमीक काउंसिल की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. मैट्रिक इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है. बिना विलंब शुल्क के 22 जनवरी तक और विलंब शुल्क के साथ 31 जनवरी तक आवेदन करने की तिथि पहले निर्धारित की गई थी, लेकिन अब विलंब शुल्क के बिना 6 फरवरी और विलंब शुल्क के साथ 18 फरवरी तक आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है .
इसे भी पढे़ं:एक साथ 4 सिविल सेवा परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर JPSC को मिली हरी झंडी, सरकार ने दिया निर्देश
जल्द होगी परीक्षा की नई तिथि की घोषणा
9 मार्च की जगह मैट्रिक की परीक्षा को लेकर तिथि में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इसे लेकर जैक और शिक्षा विभाग के बीच विचार-विमर्श का दौर जारी है. एग्जाम को लेकर नई डेट शीट और शेड्यूल एक साथ जारी करने को लेकर तैयारियां की जा रही है. झारखंड अकादमिक काउंसिल की ओर से जानकारी दी गई है कि परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है. वहीं जल्द ही परीक्षा की नई तिथि भी घोषित कर दी जाएगी.