ETV Bharat / state

Yaas Cyclone Latest Update: यास ने तोड़े रांची के सारे रिकॉर्ड, जानिए 24 घंटे में कितनी हुई बारिश

चक्रवाती तूफान यास ( Cyclone Yaas) ने रांची में बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मई में रांची में इतनी बारिश कभी नहीं हुई. पिछले 24 घंटे में रांची में 151 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

cyclone yaas
चक्रवाती तूफान यास
author img

By

Published : May 27, 2021, 4:19 PM IST

रांची: चक्रवाती तूफान यास(cyclone yaas) की वजह से पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 28 मई तक बारिश होती रहेगी. यास तूफान जमशेदपुर और खूंटी होते हुए रांची पहुंच गया है. इसके चलते झमाझम बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिणी जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

मौसम की जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद.

यास ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में रांची में सबसे अधिक 151 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर में 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुआ. 17 मई 1990 को रांची में 72.2 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई थी. वहीं, 13 मई 2015 को 75.6 मिमी बारिश रांची में रिकॉर्ड किया गया था. मई में रांची में इतनी बारिश कभी नहीं हुई थी. 26 और 27 मई के बीच 24 घंटे के अंदर रांची में रिकॉर्ड 151 मिलीमीटर बारिश हुई है.

यह भी पढ़ें: यास साइक्लोन का तांडव: लातेहार में उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री

कहां कितनी बारिश हुई-

जिलाबारिश(मिमी)
चाईबासा207.8
रांची151
खूंटी(तोरपा)116
जमशेदपुर108.1
चक्रधरपुर133.6
सरायकेला107
चतरा80.5

कई जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने रांची समेत पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, गुमला, लोहरदगा, चतरा, रामगढ़, लातेहार, खूंटी, हजारीबाग और रामगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है. बोकारो और हजारीबाग जिले में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि यास तूफान झारखंड में प्रवेश करने के बाद ही कमजोर पड़ गया. चक्रवाती तूफान बिहार में प्रवेश करने के साथ या फिर झारखंड की सीमा में समाप्त हो जाएगा.

रांची: चक्रवाती तूफान यास(cyclone yaas) की वजह से पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 28 मई तक बारिश होती रहेगी. यास तूफान जमशेदपुर और खूंटी होते हुए रांची पहुंच गया है. इसके चलते झमाझम बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिणी जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

मौसम की जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद.

यास ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में रांची में सबसे अधिक 151 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर में 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुआ. 17 मई 1990 को रांची में 72.2 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई थी. वहीं, 13 मई 2015 को 75.6 मिमी बारिश रांची में रिकॉर्ड किया गया था. मई में रांची में इतनी बारिश कभी नहीं हुई थी. 26 और 27 मई के बीच 24 घंटे के अंदर रांची में रिकॉर्ड 151 मिलीमीटर बारिश हुई है.

यह भी पढ़ें: यास साइक्लोन का तांडव: लातेहार में उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री

कहां कितनी बारिश हुई-

जिलाबारिश(मिमी)
चाईबासा207.8
रांची151
खूंटी(तोरपा)116
जमशेदपुर108.1
चक्रधरपुर133.6
सरायकेला107
चतरा80.5

कई जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने रांची समेत पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, गुमला, लोहरदगा, चतरा, रामगढ़, लातेहार, खूंटी, हजारीबाग और रामगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है. बोकारो और हजारीबाग जिले में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि यास तूफान झारखंड में प्रवेश करने के बाद ही कमजोर पड़ गया. चक्रवाती तूफान बिहार में प्रवेश करने के साथ या फिर झारखंड की सीमा में समाप्त हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.