ETV Bharat / state

Cyber Crime in Ranchi: 9 साल के बच्चे को बनाया निशाना, ओटीपी भेज खाते से उड़ाये 1.27 लाख रुपये

रांची में साइबर अपराधियों (Cyber Crime in Ranchi) ने बच्चे को निशाना बनाकर 1.27 लाख रुपये गायब कर दिया है. बच्चे के पिता रामविनय राम ने लालपुर थाने (Lalpur police station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर टीम की मदद से कार्रवाई की जा रही है.

रांची में साइबर क्राइम
Cyber Crime in Ranchi
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 11:40 AM IST

रांचीः ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराधियों के फैलाये जाल में प्रत्येक दिन कोई न कोई अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो रहा हैं. साइबर अपराधियों ने अब बच्चों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. ताजा मामला रांची के लालपुर इलाके का है. यहां ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चे को अपने झांसे में लेकर अपराधियों ने 1.27 लाख रुपये गायब कर दिया है. इसको लेकर रामविनय राम ने लालपुर थाने (Lalpur police station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंःCyber Crime: फोन में आए मैसेज पर एक क्लिक से खाली हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे रहें सुरक्षित

कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन के जरिए लगभग सभी तरह के काम चल रहे हैं और यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. लेकिन अब साइबर अपराधी बच्चों को अपना शिकार बना कर उनके माता-पिता के बैंक खाते से पैसा उड़ा रहे हैं. लालपुर थाना में दिए आवेदन में रामविनय राम ने बताया कि बच्चा ऑनलाइन क्लास कर रहा था. इसी दौरान साइबर अपराधियों ने फ्री में फायर गेम खेलने का ऑप्शन दिया और गेम खेलने के लिए बच्चे से बैंक अकाउंट नंबर की मांग की.

बच्चे ने मां के एटीएम की पूरी डिटेल साइबर अपराधियों को दे दी और ओटीपी मांगने पर ओटीपी नंबर भी दे दिया. इसके बाद खाते से धीरे-धीरे एक लाख 27 हजार गायब हो गये. राम विनय ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि जिस मोबाइल से बच्चा ऑनलाइन क्लास कर रहा था, उस मोबाइल में उनकी पत्नी के खाते की डिटेल भी है. लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है. मामले को सुलझाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. हालांकि, अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

रांचीः ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराधियों के फैलाये जाल में प्रत्येक दिन कोई न कोई अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो रहा हैं. साइबर अपराधियों ने अब बच्चों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. ताजा मामला रांची के लालपुर इलाके का है. यहां ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चे को अपने झांसे में लेकर अपराधियों ने 1.27 लाख रुपये गायब कर दिया है. इसको लेकर रामविनय राम ने लालपुर थाने (Lalpur police station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंःCyber Crime: फोन में आए मैसेज पर एक क्लिक से खाली हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे रहें सुरक्षित

कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन के जरिए लगभग सभी तरह के काम चल रहे हैं और यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. लेकिन अब साइबर अपराधी बच्चों को अपना शिकार बना कर उनके माता-पिता के बैंक खाते से पैसा उड़ा रहे हैं. लालपुर थाना में दिए आवेदन में रामविनय राम ने बताया कि बच्चा ऑनलाइन क्लास कर रहा था. इसी दौरान साइबर अपराधियों ने फ्री में फायर गेम खेलने का ऑप्शन दिया और गेम खेलने के लिए बच्चे से बैंक अकाउंट नंबर की मांग की.

बच्चे ने मां के एटीएम की पूरी डिटेल साइबर अपराधियों को दे दी और ओटीपी मांगने पर ओटीपी नंबर भी दे दिया. इसके बाद खाते से धीरे-धीरे एक लाख 27 हजार गायब हो गये. राम विनय ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि जिस मोबाइल से बच्चा ऑनलाइन क्लास कर रहा था, उस मोबाइल में उनकी पत्नी के खाते की डिटेल भी है. लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है. मामले को सुलझाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. हालांकि, अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.