रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड की रहने वाली महिला प्रणीता सत्याजीत को साइबर ठगों ने किराए पर मकान लेने का झांसा देकर उनके खाते से 1.70 लाख रुपए की ठगी कर ली है. मामले को लेकर महिला प्रणीता ने रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें: साइबर अपराधियों का इंटरनेशनल आतंकियों से कनेक्शन! बड़े पैमाने पर विदेशी खातों में जा रहे पैसे
प्रणीता की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उन्होंने एक सोशल साइट पर किराए का मकान लेने के लिए विज्ञापन डाला था. बीते चार अगस्त को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और मकान किराए पर लेने की बात कही. फोन करने वाले ने खुद को रंदीप सिंह भारतीय सेना के जाट रेजिमेंट के होने की बात उन्हें बतायी. इसके साथ ही यह भी बताया कि उनका ट्रांसफर रांची हो गया है. दिसंबर-जनवरी के बीच उन्हें रांची में शिफ्ट होना है.
बातचीत तय होने के बाद रंदिप ने उनसे कहा कि उनके कार्यालय से उन्हे किराए की राशि ट्रांसफर की जाएगी, लेकिन पैसे लेने से पहले उन्हें अपने खाते से उनके बैंक खाते में दस रुपए ट्रांसफर करना होगा. इस राशि को प्रणीता ने ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद ठग ने उनसे कहा कि उनके कार्यालय से राशि नहीं जा रही है, 34 हजार फिर से भेजे. यही झांसा देकर ठग ने उनसे बारी-बारी से कुल 1.70 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद ठग ने अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर दिया. इसके बाद प्रणीता सीधे बरियातू थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया.
वहीं, दूसरी तरफ ठगी का मामला दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साइबर अपराधियों की पहचान और जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए है उसकी जानकारी निकाली जा रही है. मामले में साइबर क्राइम ब्रांच से भी मदद ली जा रही है.