रांची: कोरोनो पॉजिटिव केस सामने आते ही पूरे हिंदपीढ़ी इलाके में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके को सील कर दिया गया है. हिंदपीढ़ी प्रवेश करने वाली सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगा दिया गया है. जिससे बाहर के लोग अंदर ना आ सके.
लॉकडाउन का लगा बोर्ड मेन रोड से प्रवेश होने वाली सेंट्रल स्ट्रीट, मल्लाह टोली रोड और लेक रोड से जुड़ी सभी सड़कों पर प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके बाद हिंदपीढ़ी नाला रोड स्थित जिस घर में मलेशियन महिलाएं रुकी थी, उसे सील कर दिया गया है. उस घर और पड़ोस के लोगों को क्वारंटाइन के लिए रिम्स भेज दिया है.
रिम्स में सभी की स्क्रीनिंग होगी. इसके अलावा डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है पूरा हिंदपीढ़ी अब कोरोना संक्रमण के लिए संवेदनशील जोन बन चुका है.
वहां डोर टू डोर कोरोना की स्क्रीनिंग जांच की जाएगी. ताकि संक्रमित लोगों का पता चल पाए और उन्हें आइसोलेटेड किया जाए. जिसके बाद पूरे हिंदपीढ़ी इलाके को प्रशासन ने सैनिटाइज कराया.
ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी इलाके में लगाई गई कर्फ्यू, इसी इलाके से मिला है पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
बता दें कि पूरे इलाके में सैनिटाइजर और ब्लीचिंग से छिड़काव कराया गया है. हालांकि कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आते ही पूरे हिंदपीढ़ी में सन्नाटा पसर गया. लोग घरों में कैद हो गए. कई घरों में दहशत का माहौल हो गया है.
मलेशियन के रुकने वाले घरों को प्रशासन की तरफ से चिह्नित किया जा रहा है, ताकि वहां के लोगों का पुलिस-प्रशासन कोरोना वायरस से संबंधित जांच करा सके. बताया जा रहा है कि मलेशियन लोग जमात की शक्ल में मक्का मस्जिद, मदीना मस्जिद और बड़ी मस्जिद इलाके में रह चुके हैं. उन्हीं इलाकों में उनकी गतिविधि रही है. वहीं, पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है.