रांची: राजधानी में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ताजा मामला रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सीपीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार देव नारायण ठाकुर को गोली मार दी. गोलीबारी में घायल ठेकेदार का रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सरेआम मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ठेकेदार को सरेआम गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना शनिवार देर शाम की है. तुपुदाना के मानसरोवर कॉलोनी के रहने वाले डीएन ठाकुर अपनी कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने चलती कार में ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली वैन का शीशा तोड़ते हुए ठेकेदार के पेट में जा लगी. फायरिंग करने के बाद अपराधी फरार हो गए. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल ठेकेदार को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. चिकित्सकों के अनुसार गोली उनके पेट में फंसी हुई है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-नदी के घुमाव से कहीं ज्यादा पेचीदा भारत-नेपाल सीमा विवाद
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर, जगन्नाथपुर थानेदार अभय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की शुरुआती जांच में टेंडर विवाद में गोली मारने की बात सामने आयी है. ठेकेदार का बेटा उमा ठाकुर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी में बिहार के नालंदा निवासी प्रेम प्रकाश और उनका भाई आनंद भी ठेकेदारी करते हैं. डेढ़ महीने पहले नालंदा के एक ठेका लेने को लेकर उन्होंने उनके पिता को व्हाट्सऐप पर फोन किया और धमकी दी कि टेंडर में हिस्सा नहीं लें, अन्यथा अंजाम भुगतान पड़ेगा.
कुछ दिन पहले भी आनंद ने उन्हें टेंडर से नाम वापस लेने को कहा था. उसने भी जान से मारने की धमकी दी थी. चालक संतोष ने बताया कि दोनों अपराधी मास्क और हेलमेट पहने हुए थे. इसलिए उनका चेहरा वह देख नहीं पाएं.