ETV Bharat / state

रांची में कोयला कारोबारी की हत्या, रातू में मारी गई दिनदहाड़े गोली

Firing on coal businessman in Ranchi. रांची में अपराधियों ने कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रातू थाना क्षेत्र की है.

Firing on coal businessman in Ranchi
Firing on coal businessman in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 2:08 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के रातू इलाके में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. अभिषेक को अपराधियों ने 11 गोलियां मारी, परिजन अभिषेक को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.

स्कॉर्पियो से आए थे हमलावरः मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी से अपने रातू रिंग रोड स्थित आस्थापुरम आवास लौट रहे थे, इस दौरान पहले से घात लगाए चार अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में अभिषेक के आने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही अभिषेक अपने अपार्टमेंट वाली गली में घुसा अपराधियों ने उसे निशाना बना अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अभिषेक की कार के शीशे को छेदते हुए 11 गोलियां अभिषेक को लगी, अभिषेक को गोली मारने के बाद अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो से ही रिंग रोड की तरफ से फरार हो गए.

अस्पताल में मौतः गोलियों की आवाज सुनकर अभिषेक के परिजन और आसपास के लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे. उस समय 11 गोली लगने के बावजूद अभिषेक की सांसें चल रही थीं, जिसके बाद उसे आनन - फानन में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कोयला का कारोबारः मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव कोयला के कारोबारी थे, उनका मुख्य कारोबार चतरा में था. रातू थाना प्रभारी सपन कुमार ने बताया कि चतरा में अभिषेक को उग्रवादी संगठन के द्वारा धमकी दी गई थी. जिसके बाद उस मामले में चतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को जेल भी भेजा था. रांची पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. जिस स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है उसकी तलाश की जा रही है.

रांचीः राजधानी रांची के रातू इलाके में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. अभिषेक को अपराधियों ने 11 गोलियां मारी, परिजन अभिषेक को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.

स्कॉर्पियो से आए थे हमलावरः मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी से अपने रातू रिंग रोड स्थित आस्थापुरम आवास लौट रहे थे, इस दौरान पहले से घात लगाए चार अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में अभिषेक के आने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही अभिषेक अपने अपार्टमेंट वाली गली में घुसा अपराधियों ने उसे निशाना बना अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अभिषेक की कार के शीशे को छेदते हुए 11 गोलियां अभिषेक को लगी, अभिषेक को गोली मारने के बाद अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो से ही रिंग रोड की तरफ से फरार हो गए.

अस्पताल में मौतः गोलियों की आवाज सुनकर अभिषेक के परिजन और आसपास के लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे. उस समय 11 गोली लगने के बावजूद अभिषेक की सांसें चल रही थीं, जिसके बाद उसे आनन - फानन में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कोयला का कारोबारः मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव कोयला के कारोबारी थे, उनका मुख्य कारोबार चतरा में था. रातू थाना प्रभारी सपन कुमार ने बताया कि चतरा में अभिषेक को उग्रवादी संगठन के द्वारा धमकी दी गई थी. जिसके बाद उस मामले में चतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को जेल भी भेजा था. रांची पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. जिस स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है उसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

फसल चराने को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने चाचा की कर दी हत्या

गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

लोहरदगा में फायरिंगः आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ने अपने भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 4, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.