रांची: राजधानी के सीठीओ टीओपी के हाजत से फरार अपराधी राजू गोप को पुलिस ने पिस्टल के साथ दबोच लिया है. वह रातू थाना क्षेत्र के पाली में छिपा हुआ था, उस पर दर्जनभर से अधिक हत्या और रंगदारी के मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके घर की तीन-तीन बार कुर्की-जब्ती भी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें-मधुबन कोलवाशरी में लूटपाट का खुलासा, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
राजू गोप के रांची आने की सूचना रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली थी. इसके बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और राजू गोप को दबोच लिया गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. खबर है कि वह अलग-अलग ठिकानों पर पनाह ले रहा था और छिपकर जमीन के कारोबार से भी जुड़ गया था. राजू गोप ने 15 जुलाई 2010 की देर रात रांची-खूंटी मार्ग के टोरियन वर्ल्ड स्कूल के पास ताबड़तोड़-फायरिंग की थी. इस मामले में उसे पकड़ा गया था. उसे गिरफ्तार कर सीठियो टीओपी में रखा गया था, जहां से पुलिस को चकमा देकर 18 जुलाई की देर रात वह फरार हो गया था. इसके बाद तुपुदाना थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था.
फायरिंग के बाद हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि 18 जुलाई को राजू गोप को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था. इसके बाद शाम हो जाने की वजह से गोप को जेल नहीं भेजा जा सका था और उसे सीठियो टीओपी में रखा गया था और वहीं से वह फरार हो गया था. राजू गोप 19 जून 2020 को जेल से छूटा था. उससे पहले तीन अगस्त 2015 को राजू गोप को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा था. उसके पैर में गोली भी लगी थी. वह मूल रूप से तुपुदाना के डुंगरू का रहने वाला है. तुपुदाना चौक पर जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या के बाद चर्चा में आया था.
ये भी पढ़ें-धनबाद: पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाघमारा के बमबाजी कांड में भी है अभियुक्त
इन घटनाओं में रहा है शामिल
- तुपुदाना चौक पर जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या का आरोप
- मौसीबाड़ी के समीप जमीन कारोबारी राजू कच्छप की हत्या का आरोप
- लखन सिंह को तुपुदाना ओपी से भगाने में सरवर के साथ शामिल होने का आरोप
- डीपीएस के पास पूर्व पार्षद मंगा पाहन पर गोलीबारी का भी आरोप
- तुपुदाना निवासी महेश साहू से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने, नहीं देने पर उसके घर पर फायरिंग का आरोप
- टाटीसिलवे में एक जमीन कारोबारी को मारने का आरोप
तीन बार हो चुकी है गोप के घर की कुर्की
जमीन माफिया जे की ओर से परेशान करने की वजह से राजू अपराधी लखन सिंह के गिरोह में शामिल हो गया था. उस पर दर्जनभर से अधिक हत्या और रंगदारी के मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके घर की तीन-तीन बार कुर्की-जब्ती भी कर चुकी है. लखन सिंह के फरार होने के बाद वह गेंदा सिंह का मुख्य शूटर बन गया था.