रांची: पुलिस की सतर्कता की वजह से राजधानी में एक बड़ी डकैती की घटना पर ब्रेक लग गया. रांची के पंडरा बाजार समिति में व्यापार करने वाले एक कारोबारी के प्रतिष्ठान में डैकती की योजना बना रहे सात अपराधियों को सुखदेव नगर पुलिस के सहयोग से धर दबोचा गया है. गिरफ्तार अपराधियों में संतोष राय, दीपक कुमार सिंह, रवि कुमार, अभिषेक कुमार चौधरी, अल्तमश अंसारी, सूरज कुमार और सुजीत कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी पिस्तौल सहित दो हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- रांची पुलिस ने 14 लुटेरों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे थे अपराधी
कैसे हुई गिरफ्तारी: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल को यह जानकारी मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के युवक लगातार पंडरा बाजार समिति एक दुकानदार की रेकी कर रहे हैं. एएसपी के निर्देश पर सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसएसपी क्यूआरटी और टेक्निकल टीम एक साथ अपराधियों पर नजर रखने लगे. इसी बीच पुलिस टीम को यह सूचना मिली कि पहाड़ी मंदिर के बगल में नवा टोली चौक स्थित एक बड़े कैंपस के अंदर खाली मकान में सभी अपराधी डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए मीटिंग कर रहे हैं. खबर की पुष्टि होने के बाद पुलिस की टीम ने उस मकान को घेर लिया जहां सभी अपराधी डेरा डाले हुए थे. पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 7 अपराधियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, तलाशी के दौरान दो हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए.
10 से 15 लाख गल्ला में होने की थी जानकारी: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया है की रेकी के दौरान उन्हें जानकारी मिली थी कि कारोबारी के गल्ले में हर दिन औसतन 10 से 15 लख रुपए रहते हैं. डैकती के दौरान अपराधियों ने यह भी प्लान बना रखा था कि अगर कारोबारी इसका विरोध करते तो उन्हें गोली मार दी जाती. गिरफ्तार अपराधियों में संतोष राय, अल्तमश अंसारी, सुजीत कुमार साहू, अभिषेक कुमार चौधरी और दीपक कुमार सिंह पेशेवर अपराधकर्मी हैं, ये पूर्व में भी कई आपराधिक कांडों में और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं.