रांची: राजधानी के जाने-माने जमीन कारोबारी और बिल्डर कमल भूषण और उनके अकाउंटेंट संजय सिंह के हत्यारे कुख्यात अपराधकर्मी छोटू कुजूर के घर की रविवार को कुर्की जब्ती की गई. कमल भूषण की हत्या के बाद से ही छोटू कुजूर फरार चल रहा है. फरारी के दौरान उसने संजय सिंह की भी हत्या करवा दी.
यह भी पढ़ें: जेल से बाहर निकलते ही हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कैद में रह रची थी मर्डर की साजिश
पिस्का मोड़ स्थित घर की कुर्की: कुख्यात अपराधी छोटू कुजूर के घर की कुर्की जब्ती रविवार को पूरी कर ली गई. इस दौरान पुलिस की तरफ से ढोल और नगाड़े की भी व्यवस्था की गई थी. ढोल नगाड़े बजाकर छोटू कुजूर के घर की कुर्की जब्ती की गई, ताकि लोगों को यह पता चल सके कि अपराध का फल पुलिस किस तरह से देती है. रविवार की दोपहर भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली डीएसपी और सुखदेव नगर प्रभारी विनोद कुमार छोटू कुजूर के पिस्का मोड़ स्थित घर पहुंचे और घर की कुर्की जब्ती की. इस दौरान पुलिस की टीम ने छोटू कुजूर के घर का एक-एक सामान जब्त कर लिया.
भाई, भतीजा और भाभी पहले से हैं जेल में: छोटू कुजूर का भाई डब्ल्यू कुजूर, भतीजा राहुल कुजुर और उसकी भाभी तीनों पहले से ही कमल भूषण और संजय सिंह के हत्याकांड में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. छोटू कुजूर दोनों ही मामलों में शामिल था, लेकिन वह फरार चल रहा है. पुलिस ने छोटू कुजूर को गिरफ्तार करने का कई बार प्रयास भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया. जिसके बाद सुखदेव नगर पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर छोटू कुजूर के घर को कुर्क करने की अनुमति मांगी.
गौरतलब है कि पिछले साल जून महीने में रांची के पिस्का मोड़ में ही कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद इस साल दो महीने पहले उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की भी हत्या कर दी गई. दोनों हत्याकांड को छोटू कुजूर के पूरे परिवार ने मिलकर अंजाम दिलवाया है.
राहुल भेजा गया चाईबासा और डब्ल्यू साहिबगंज जेल: राहुल कुजूर के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रहकर भी एक्टिव है और वहीं से उसने संजय सिंह को मार डालने के लिए भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी. मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस के अनुरोध पर राहुल कुजूर को चाईबासा जेल और डब्ल्यू कुजूर को साहिबगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया है.