ETV Bharat / state

रांची के कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी, टीपीसी के नाम पर मांगे गये पैसे - झारखंड न्यूज

रांची में कारोबारी से रंगदारी की मांग की गयी है. पंडरा ओपी क्षेत्र के रहने वाले व्यवसायी से नक्सली संगठन टीपीसी के नाम पर एक करोड़ रुपये की डिमांड की गयी है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. Extortion from businessman in Ranchi.

Crime one crore rupees extortion demanded from businessman in name of TPC in Ranchi
रांची के कारोबारी से टीपीसी के नाम पर मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 6:46 AM IST

रांचीः राजधानी के एक कारोबारी से टीपीसी उग्रवादियों के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी की डिमांड की गई है. इस मामले को लेकर कारोबारी राहुल गुप्ता ने पंडरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है.

इसे भी पढ़ें- रांची में बिल्डर से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी, रकम नही देने पर मिली जान से मारने की धमकी

क्या है पूरा मामलाः रांची में पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता से टीपीसी उग्रवादी राहुल गंझू के नाम पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी की है. राहुल गुप्ता रांची के बड़े कारोबारी हैं. राहुल गुप्ता की एफएमसीजी कंपनी है, जो आइटीसी लिमिटेड के उत्पाद के वितरक हैं. उनका कार्य क्षेत्र पंडरा, रातू, ठाकुरगांव, खलारी, बेड़ो, नगड़ी, मांडर, चान्हो और ओरमांझी और आसपास का इलाका है.

क्या है आवेदन मेंः कारोबारी राहुल गुप्ता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उन्हें 14 अक्टूबर की शाम 5.40 मिनट पर उन्हें एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप के माध्यम से दो बार फोन आया लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया. तीसरी बार कॉल आने पर जब उन्होंने फोन रिसीव किया. फोन करने वाले ने खुद को टीपीसी संगठन से राहुल गंझू बताते हुए कारोबारी से कहा कि मैं आपके ऑफिस का पता भी जानता हूं, आपकी गाड़ी जिन इलाके में सप्लाई के लिए जाती है, उसके बारे भी पूरी जानकारी है. जब कारोबारी ने राहुल गंझू से पूछा कि आपने फोन क्यों किया है, तब खुद को राहुल गंझू बताने वाले शख्स ने कहा कि पैसा के लिए, मुझे एक करोड़ रंगदारी चाहिए. जब व्यवसायी ने राहुल गंझू से पूछा कि कहां से बोल रहे हो, तब उसने अपना पता बुढ़मू बताया. इसके बाद राहुल गुप्ता ने भय में आकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.

16 अक्टूबर को फिर आया था कॉलः राहुल गुप्ता को दूसरी बार 16 अक्टूबर को फिर से कॉल आया था, तब कारोबारी ने तंग आकर नंबर को ब्लॉक दिया. राहुल गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उनके पिता जय प्रकाश गुप्ता को भी 14 अक्टूबर को एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया था. जब उनके पिता ने फोन नहीं उठाया तब राहुल गंझू के नाम से उनके पिता के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया था. जिसमें यह लिखा था कि कुछ सोचे हो कि नहीं. इसके बाद राहुल गुप्ता सीधे थाना पहुंचे और अज्ञात टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ एफआईआर की दर्ज करवाई. वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस व्हाट्सएप नंबर का डिटेल खंगाल रही है. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है.

रांचीः राजधानी के एक कारोबारी से टीपीसी उग्रवादियों के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी की डिमांड की गई है. इस मामले को लेकर कारोबारी राहुल गुप्ता ने पंडरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है.

इसे भी पढ़ें- रांची में बिल्डर से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी, रकम नही देने पर मिली जान से मारने की धमकी

क्या है पूरा मामलाः रांची में पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता से टीपीसी उग्रवादी राहुल गंझू के नाम पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी की है. राहुल गुप्ता रांची के बड़े कारोबारी हैं. राहुल गुप्ता की एफएमसीजी कंपनी है, जो आइटीसी लिमिटेड के उत्पाद के वितरक हैं. उनका कार्य क्षेत्र पंडरा, रातू, ठाकुरगांव, खलारी, बेड़ो, नगड़ी, मांडर, चान्हो और ओरमांझी और आसपास का इलाका है.

क्या है आवेदन मेंः कारोबारी राहुल गुप्ता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उन्हें 14 अक्टूबर की शाम 5.40 मिनट पर उन्हें एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप के माध्यम से दो बार फोन आया लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया. तीसरी बार कॉल आने पर जब उन्होंने फोन रिसीव किया. फोन करने वाले ने खुद को टीपीसी संगठन से राहुल गंझू बताते हुए कारोबारी से कहा कि मैं आपके ऑफिस का पता भी जानता हूं, आपकी गाड़ी जिन इलाके में सप्लाई के लिए जाती है, उसके बारे भी पूरी जानकारी है. जब कारोबारी ने राहुल गंझू से पूछा कि आपने फोन क्यों किया है, तब खुद को राहुल गंझू बताने वाले शख्स ने कहा कि पैसा के लिए, मुझे एक करोड़ रंगदारी चाहिए. जब व्यवसायी ने राहुल गंझू से पूछा कि कहां से बोल रहे हो, तब उसने अपना पता बुढ़मू बताया. इसके बाद राहुल गुप्ता ने भय में आकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.

16 अक्टूबर को फिर आया था कॉलः राहुल गुप्ता को दूसरी बार 16 अक्टूबर को फिर से कॉल आया था, तब कारोबारी ने तंग आकर नंबर को ब्लॉक दिया. राहुल गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उनके पिता जय प्रकाश गुप्ता को भी 14 अक्टूबर को एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया था. जब उनके पिता ने फोन नहीं उठाया तब राहुल गंझू के नाम से उनके पिता के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया था. जिसमें यह लिखा था कि कुछ सोचे हो कि नहीं. इसके बाद राहुल गुप्ता सीधे थाना पहुंचे और अज्ञात टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ एफआईआर की दर्ज करवाई. वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस व्हाट्सएप नंबर का डिटेल खंगाल रही है. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.