ETV Bharat / state

रांची में जमीन विवाद में दो गुटों में झड़प, चमके हथियार, फायरिंग की भी सूचना

Firing in Ranchi over land dispute. राजधानी रांची के कांके में जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़क हुई है. इस दौरान हथियार चमकारने और फायरिंग की भी सूचना है.

Firing in Ranchi over land dispute
Firing in Ranchi over land dispute
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 8:55 PM IST

रांची: कांके में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर फायरिंग की वारदात सामने आई है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए थे, जिसके बाद फायरिंग की गई. हालांकि कांके पुलिस ने फायरिंग की वारदात से इंकार किया है. मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार कांके थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में एक कीमती जमीन की घेराबंदी एक पक्ष के द्वारा की जा रही थी. जमीन से निकलने के लिए राश्ता भी बनाया जा रहा था. लेकिन तभी मौके पर एक दूसरा पक्ष भी आ गया जिसने रास्ता निकालने को लेकर काम रुकवा दिया. राश्ते को लेकर ही मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों तरफ से मारपीट की नौबत आ गई. इस क्रम में भीड़ में शामिल एक युवक के द्वारा पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने की बात सामने आई है. भीड़ के द्वारा बनाए गए एक छोटे से वीडियो में एक युवक हथियार के साथ दिखाई भी दिया है.

पुलिस को न पिस्टल मिला न ही खोखा: मामले की जानकारी मिलते ही, मौके पर कांके थाने की पुलिस की टीम भी पहुंची और लड़ाई-झगड़ा कर रहे युवकों को खदेड़ा और आधा दर्जन को साथ में थाने भी ले आई. लेकिन हैरत की बात है कि जांच के दौरान वारदात वाले स्थल से पुलिस को न तो कोई हथियार मिला और न ही खोखा.

दोनों पक्षों में से किसी ने भी नहीं की शिकायत: कांके थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस की टीम कांके के बाजारटांड़ गई थी. मामला नियंत्रण में है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने भी लाया गया है. फायरिंग और हथियार लहराने की सूचना मिली थी लेकिन मौके से कोई खोखा या हथियार भी नहीं मिला है. दोनों पक्षों में से किसी ने भी अभी तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Firing in Ranchi: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दो युवक को लगी गोली

रांची: कांके में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर फायरिंग की वारदात सामने आई है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए थे, जिसके बाद फायरिंग की गई. हालांकि कांके पुलिस ने फायरिंग की वारदात से इंकार किया है. मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार कांके थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में एक कीमती जमीन की घेराबंदी एक पक्ष के द्वारा की जा रही थी. जमीन से निकलने के लिए राश्ता भी बनाया जा रहा था. लेकिन तभी मौके पर एक दूसरा पक्ष भी आ गया जिसने रास्ता निकालने को लेकर काम रुकवा दिया. राश्ते को लेकर ही मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों तरफ से मारपीट की नौबत आ गई. इस क्रम में भीड़ में शामिल एक युवक के द्वारा पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने की बात सामने आई है. भीड़ के द्वारा बनाए गए एक छोटे से वीडियो में एक युवक हथियार के साथ दिखाई भी दिया है.

पुलिस को न पिस्टल मिला न ही खोखा: मामले की जानकारी मिलते ही, मौके पर कांके थाने की पुलिस की टीम भी पहुंची और लड़ाई-झगड़ा कर रहे युवकों को खदेड़ा और आधा दर्जन को साथ में थाने भी ले आई. लेकिन हैरत की बात है कि जांच के दौरान वारदात वाले स्थल से पुलिस को न तो कोई हथियार मिला और न ही खोखा.

दोनों पक्षों में से किसी ने भी नहीं की शिकायत: कांके थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस की टीम कांके के बाजारटांड़ गई थी. मामला नियंत्रण में है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने भी लाया गया है. फायरिंग और हथियार लहराने की सूचना मिली थी लेकिन मौके से कोई खोखा या हथियार भी नहीं मिला है. दोनों पक्षों में से किसी ने भी अभी तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Firing in Ranchi: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दो युवक को लगी गोली

ये भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बोकारो, जमीन विवाद में हुई फायरिंग, एक घायल

ये भी पढ़ें- रांची में जमीन विवाद में फायरिंग, कोई हताहत नहीं

Last Updated : Nov 25, 2023, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.