ETV Bharat / state

Firing in Ranchi: युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में रिम्स में चल रहा इलाज - झारखंड न्यूज

रांची में फायरिंग हुई है. लापुंग थाना क्षेत्र में दो लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक का रिम्स इलाज चल रहा है. आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

Crime Firing in Ranchi criminals shot youth
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 8:55 AM IST

रांचीः जिला में अपराधियों का दुस्साहस कम होता नजर नहीं आ रहा है. सोमवार रात को घर पर आकर युवक को गोली मारकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. हालांकि पुलिस इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Seraikela: सरायकेला में हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

रांची जिला के लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र उरांव नामक युवक को सोमवार की रात गोली मार दी गई. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. फिलहाल जख्मी युवक का रिम्स में इलाज किया जा रहा है.

गोलीबारी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जितेंद्र उरांव रात को अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान दो लोग आये और बिना कुछ बोले ही उन दोनों ने जितेंद्र के ऊपर दो गोली दाग दी, जिसमें एक गोली युवक के सिर में लगी है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि जितेंद्र अपने घर के बाहर गिरा हुआ है.

जिसके बाद लोगों ने लापुंग थाना को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लापुंग पहुंचाया. जहां के चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. पूछताछ के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही दो लोगों ने जितेंद्र उरांव को गोली मारी है. वहीं लापुंग थाना प्रभारी सुकुमार हेंब्रम ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है. पंचायत चुनाव के दौरान जितेंद्र से उनका विवाद हुआ था और बदले की भावना में दो लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली मारने वाले दोनों फरार हैं, उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

रांचीः जिला में अपराधियों का दुस्साहस कम होता नजर नहीं आ रहा है. सोमवार रात को घर पर आकर युवक को गोली मारकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. हालांकि पुलिस इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Seraikela: सरायकेला में हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

रांची जिला के लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र उरांव नामक युवक को सोमवार की रात गोली मार दी गई. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. फिलहाल जख्मी युवक का रिम्स में इलाज किया जा रहा है.

गोलीबारी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जितेंद्र उरांव रात को अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान दो लोग आये और बिना कुछ बोले ही उन दोनों ने जितेंद्र के ऊपर दो गोली दाग दी, जिसमें एक गोली युवक के सिर में लगी है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि जितेंद्र अपने घर के बाहर गिरा हुआ है.

जिसके बाद लोगों ने लापुंग थाना को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लापुंग पहुंचाया. जहां के चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. पूछताछ के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही दो लोगों ने जितेंद्र उरांव को गोली मारी है. वहीं लापुंग थाना प्रभारी सुकुमार हेंब्रम ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है. पंचायत चुनाव के दौरान जितेंद्र से उनका विवाद हुआ था और बदले की भावना में दो लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली मारने वाले दोनों फरार हैं, उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.