ETV Bharat / state

सम्मोहन के जाल में फंसाकर महिला से लूट लिए लाखों के गहने, जांच में जुटी पुलिस - नगदी समेत चार लाख रुपए के जेवर लूटकर फरार

Criminals looted woman by hypnotizing. रांची में हिपनोटाइज कर महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला के सामने पहुंचकर अपराधियों ने कुछ मंत्र पढ़ा और महिला होश में रहते हुए भी अचेत हो गई. इसके बाद अपराधी महिला से गहने और कैश लूट कर फरार हो गए.

Loot From Woman In Ranchi
Criminals Looted Woman By Hypnotizing
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 8:08 AM IST

रांची: राजधानी रांची में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बच्चों को स्कूल छोड़ घर लौट रही एक महिला को दो अपराधियों ने तंत्र-मंत्र से सम्मोहित कर लाखों के जेवर लूट लिए. महिला ने इस संबंध में रांची के बीआईटी ओपी में मामला दर्ज कराया है.

हिपनोटाइज कर महिला से लूट: रांची में हिपनोटाइज कर एक महिला से लूट करने का मामला रिपोर्ट हुआ है. अपराधियों ने रांची के नेवरी स्थित डीपीएस ग्रेटर स्कूल के समीप एक महिला लूट की वारदात को अंजाम देकर उनसे नगदी समेत चार लाख रुपए के जेवर लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में कोकर के बैंक कॉलोनी की रहने वाली महिला प्रियंका उपाध्याय ने मेसरा ओपी में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मंत्र पढ़कर किया अचेत, फिर लूट लिए गहने और कैशः पीड़िता की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अपराधी उसके पास आकर अचानक कुछ मंत्र पढ़ने लगे. जिसके बाद वह हिपनोटाइज सी हो गई. जिसके बाद उसके आंखों के सामने अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन वह कुछ नहीं कर पायी. जब उन्हें होश आया तब तक अपराधी भाग चुके थे.दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाल रही है.हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

महिला को बुदबुदा कर अचेत किया, फिर गले से लॉकेट और कान से रिंग निकाला: प्रियंका उपाध्याय की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह अपने बच्चों को डीपीएस ग्रेटर स्कूल छोड़कर ऑटो का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान दो युवक पीछे से उनके करीब पहुंचे. महिला ने बताया कि दोनों युवक दूर से ही कुछ बुद-बुदाते हुए उनके करीब आए. इससे कुछ ही देर में उनका शरीर पूरी तरह से भारी हो गया. उन्हें यह महसूस हो रहा था कि वह बेहोश हो चुकी हैं. दोनों युवकों ने उनके गले से साईं बाबा का मंगलसूत्र और कान से रिंग निकाल लिया. उनके हाथ से पर्स ले लिया. पर्स में आधार, पैन, एटीएम कार्ड, दो हजार नगदी, डायमंड का रिंग, चार पीस गोल्ड रिंग, कान का टॉप्स एक जोड़ा था. जिसे लेकर दोनों युवक पैदल ही निकल गए.

आंखों से खुद को लुटता देख रही थी महिलाः महिला आंखों से सबकुछ देख रही हैं, लेकिन कुछ कर नहीं पा रही थीं. यहां तक कि अपराधी पैदल ही उनकी आखों के सामने से निकल गए, लेकिन वह किसी को आवाज तक नहीं लगा पाई. करीब 20 मिनट बाद उनका शरीर सामान्य हुआ, तब उन्हें लूट की घटना की जानकारी हुई. इसके बाद महिला घर पहुंची और फिर पिता को लेकर सीधे मेसरा ओपी पहुंची. वहां पर मामला दर्ज कराया.

रांची: राजधानी रांची में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बच्चों को स्कूल छोड़ घर लौट रही एक महिला को दो अपराधियों ने तंत्र-मंत्र से सम्मोहित कर लाखों के जेवर लूट लिए. महिला ने इस संबंध में रांची के बीआईटी ओपी में मामला दर्ज कराया है.

हिपनोटाइज कर महिला से लूट: रांची में हिपनोटाइज कर एक महिला से लूट करने का मामला रिपोर्ट हुआ है. अपराधियों ने रांची के नेवरी स्थित डीपीएस ग्रेटर स्कूल के समीप एक महिला लूट की वारदात को अंजाम देकर उनसे नगदी समेत चार लाख रुपए के जेवर लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में कोकर के बैंक कॉलोनी की रहने वाली महिला प्रियंका उपाध्याय ने मेसरा ओपी में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मंत्र पढ़कर किया अचेत, फिर लूट लिए गहने और कैशः पीड़िता की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अपराधी उसके पास आकर अचानक कुछ मंत्र पढ़ने लगे. जिसके बाद वह हिपनोटाइज सी हो गई. जिसके बाद उसके आंखों के सामने अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन वह कुछ नहीं कर पायी. जब उन्हें होश आया तब तक अपराधी भाग चुके थे.दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाल रही है.हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

महिला को बुदबुदा कर अचेत किया, फिर गले से लॉकेट और कान से रिंग निकाला: प्रियंका उपाध्याय की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह अपने बच्चों को डीपीएस ग्रेटर स्कूल छोड़कर ऑटो का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान दो युवक पीछे से उनके करीब पहुंचे. महिला ने बताया कि दोनों युवक दूर से ही कुछ बुद-बुदाते हुए उनके करीब आए. इससे कुछ ही देर में उनका शरीर पूरी तरह से भारी हो गया. उन्हें यह महसूस हो रहा था कि वह बेहोश हो चुकी हैं. दोनों युवकों ने उनके गले से साईं बाबा का मंगलसूत्र और कान से रिंग निकाल लिया. उनके हाथ से पर्स ले लिया. पर्स में आधार, पैन, एटीएम कार्ड, दो हजार नगदी, डायमंड का रिंग, चार पीस गोल्ड रिंग, कान का टॉप्स एक जोड़ा था. जिसे लेकर दोनों युवक पैदल ही निकल गए.

आंखों से खुद को लुटता देख रही थी महिलाः महिला आंखों से सबकुछ देख रही हैं, लेकिन कुछ कर नहीं पा रही थीं. यहां तक कि अपराधी पैदल ही उनकी आखों के सामने से निकल गए, लेकिन वह किसी को आवाज तक नहीं लगा पाई. करीब 20 मिनट बाद उनका शरीर सामान्य हुआ, तब उन्हें लूट की घटना की जानकारी हुई. इसके बाद महिला घर पहुंची और फिर पिता को लेकर सीधे मेसरा ओपी पहुंची. वहां पर मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें-

रांची में फायरिंग, गोली लगने के बाद भी अपराधियों से भिड़ा युवक, पब्लिक बनी रही मूकदर्शक

रांची के तुपुदाना में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

रांची के नगड़ी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Last Updated : Dec 12, 2023, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.