रांचीः झारखंड में विस्थापन आयोग बनाने और सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) झारखंड में आंदोलन शुरू करेगी और राज्य के सभी धर्म निरपेक्ष लोगों की आवाज उठाएगी. साथ ही शोषितों दलितों की आवाज उठाने वाले राजनीतिक दलों को एकजुट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराएगी. इस कड़ी में विस्थापन आयोग और खाली पदों की मांग को लेकर 7 नवंबर को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार को राज्यपाल से एक और झटका, कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को किया वापस
सीपीआई के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पूर्व लोकसभा सदस्य और वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, झारखंड सीपीआई के नए प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, सीपीआई के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद यादव, अजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की आगे की गतिविधियों की जानकारी दी. भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि यह दुखद स्थिति है कि राज्य निर्माण के 22 वर्ष हो जाने के बावजूद राज्य की बड़ी आबादी विस्थापन की समस्या से जूझ रही है और उनके लिए कोई सोचने वाला नहीं है. राज्य में कई सरकारें आईं और गईं लेकिन विस्थापन आयोग नहीं बना.
सीपीआई नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इतना ही नहीं राज्यवासियों को उनके जल जंगल जमीन से अलग किया जा रहा है. कृषि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का खुलेआम उल्लंघन कर कृषि योग्य भूमि का भी अधिग्रहण किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. सीपीआई नेता ने कहा कि आनेवाले दिनों में सीपीआई राज्य की तमाम ऐसी शक्तियों को गोलबंद कर बड़ा आंदोलन करेगी जो जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के सवाल पर युवाओं का साथ लेकर पार्टी निर्णायक आंदोलन शुरू करेगी और यह तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य की सरकार झारखंड के सरकारी विभागों में खाली सभी पदों को भर नहीं देती.
झारखंड में बूथ स्तर तक होंगे सीपीआई के कार्यकर्ताः महेंद्र पाठक
सीपीआई झारखंड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि नेतृत्व ने प्रदेश सचिव बनाकर उन पर जो भरोसा दिखाया है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार जनसरोकार के मुद्दे पर संघर्ष के लिए सड़क पर होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में सीपीआई मजबूत हो. इसके लिए बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हों इसके लिए प्रयास तेज किए जाएंगे.