रांची: झारखंड में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी अपनी संगठन को मजबूत करने और लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाने में जुट गई है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने दो दिनों तक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की.
दो दिनों तक संगठन के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने बताया कि महागठबंधन के सभी नेताओं से चुनाव को लेकर बातें की गई. डी राजा ने बताया कि बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आगामी चुनाव में सीपीआई को अगर महागठबंधन 6 सीटें देती है, तो वह महागठबंधन का साथ देंगे, नहीं तो सीपीआई पूरे राज्य में 19 सीटों पर वह अपने प्रत्याशी उतारेंगे.
ये भी देखें- सिमडेगा में 20 अक्टूबर को गरजेंगे JVM सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, जनादेश यात्रा की होगी शुरुआत
सीपीआई ने अपना रुख साफ करते हुए महागठबंधन से यह स्पष्ट कर दिया है कि 6 सीटों के बाद ही सीपीआई महागठबंधन में शामिल होगा. इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के अलावा भाकपा के राज्य सचिव और पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता के साथ-साथ अजय सिंह, महेंद्र पाठक, केडी सिंह, शुभी कुमारी सहित भाकपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.