रांची: सीपीआई ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान भाकपा के राज्य सचिव और पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि चुनाव में अगर जनता पार्टी को सरकार में शामिल होने का मौका देती है तो, सीपीआई जनता से जुड़ी मुख्य मुद्दे को लेकर सदन में अपनी आवाज बुलंद करेगी और सड़क तक संघर्ष को जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें- सबोधकांत सहाय पहुंचे बोकारो, कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी टिप्स
जल, जमीन और जंगल की सुरक्षा
घोषणा पत्र जारी करते हुए भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि जल, जमीन और जंगल की सुरक्षा, विस्थापन के विरुद्ध संघर्ष, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करना, किसानों की ऋण माफी, बेरोजगारों के रोजगार के लिए संघर्ष, पिछड़ों को 27% आरक्षण, पारा शिक्षकों का स्थायीकरण, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोइया, 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 10 हजार मासिक पेंशन की गारंटी, रंगनाथ स्वामीनाथन और सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करवाना सहित कई मुद्दे को लेकर भाकपा अपना संघर्ष जारी रखेगी और आगामी चुनाव में जनता से इन्हीं आधार पर वोट देने की अपील भी करेगी.
वहीं, भाजपा के घोषणापत्र को लेकर भुवनेश्वर मेहता ने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र छलावा है जो जनता को चुनाव के बाद सिर्फ ठगने का काम करेगी.