रांची: भाकपा के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता और राजद नेता महाराज साहनी ने रिम्स में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. जहां दोनों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग की.
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने जुगाड़ में लग गए हैं. इसी क्रम में भाकपा के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने हजारीबाग लोकसभा सीट और राजद नेता महाराज साहनी बिहार के मोतिहारी लोकसभा सीट से टिकट के लिए लालू यादव से मुलाकात की. टिकट की जुगाड़ के लिए कई नेता लालू से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.
मुलाकात के बाद राजद नेता महाराज साहनी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी से फोन पर बात कर उन्हें मोतिहारी सीट से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दे दी है. इन दोनों नेताओं के राजद सुप्रीमो से मुलाकात के बाद दिए बयान के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद कहा है कि लालू प्रसाद यादव अपने सभी नेताओं से फोन पर बात कर दावेदारी की जानकारी देंगे. ऐसे में सवाल ये है कि क्या लालू यादव फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और क्या जेल मैनुअल के तहत हो रहा है.