रांचीः सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव और झारखंड प्रभारी अतुल अंजाम ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी अपने मिथ्या वचन को लोगों के बीच आशीर्वचन बनाने का काम कर रहे हैं, इसे देखते हुए उनके झूठ का पोल दिन-प्रतिदिन खुल रहा है.
देश को 5 लाख करोड़ से अधिक का वित्तीय घाटा
अतुल अंजाम ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरकार की मूर्खता के कारण देश को 5 लाख करोड़ से अधिक का वित्तीय घाटा हुआ है, जिसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ सरकार की गलत नीति है. इसलिए सरकार अपने गलत नीतियों से हुए घाटे को छुपाने के लिए सरकारी उपकरण बेचने का काम कर रही है और संस्थानों को बंद करना चाह रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से बैंकों में पैसा जमा करने पर यह कहा जा रहा है कि अगर सरकार को नुकसान होगा तो लोगों की जमा राशि सरकारी उपयोग में लाए जाएंगे और लोगों के जमा राशि का मात्र 10% ही उन्हें दिए जाएंगे. रेलवे को निजीकरण करने की तैयारी में सरकार जुट रही है, एनआरसी को लागू कर जनता को परेशान करने का प्रयाश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-चुनाव को लेकर सुदेश महतो कर रहे अथक जनसभा, कहा- झूठ और लूट की पार्टी है JMM
वामपंथ का झंडा होगा बुलंद
वहीं, उन्होंने झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर बताया कि जिस प्रकार से झारखंड में महागठबंधन से वाम दल को हटाया गया. यह वाम दल को निश्चित रूप से फायदा पहुंचाएगा, क्योंकि कांग्रेस राजनीतिकरण का शिकार हो चुकी है, इसीलिए उनके दल के कई प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी और अन्य पार्टियों में भाग गए. वाम दल 50 सीट पर अकेले चुनाव लड़ने का काम कर रही है और इस बार लाल झंडा ही सदन में दिखेगा और जनता संघर्ष करने वाले नेताओं को सदन तक पहुंचाने का काम करेगी.