रांची: इटकी स्थित यक्ष्मा आरोग्यशाला में प्रस्तावित कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन ने इंटर वार्ड और नर्स हॉस्टल में चल रहे उन्नयन कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आरोग्यशाला में 300 बेड का संसाधनयुक्त कोविड अस्पताल बनाने का कार्य जारी है.
इसे भी पढे़ं- पोस्ट कोविड केयर सेंटर क्यों है जरूरी, पढ़ें रिपोर्ट
प्रथम चरण में 150 बेड का कोविड वार्ड जून के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. उसके बाद दूसरे चरण में 150 बेड के कार्य को पूरा किया जाएगा. उपायुक्त ने आरोग्यशाला में मैन पॉवर और संसाधनों की कमी को दूर करने को लेकर आरोग्यशाला के अधीक्षक डॉ. रंजीत प्रसाद को स्वास्थ्य सचिव से पत्राचार करने का निर्देश दिया.
23 अप्रैल से कार्य लंबित
बता दें कि 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इटकी यक्ष्मा में 500 बेड का कोविड अस्पताल खोलने का निर्देश दिया था. निर्देश के एक महीने के बाद भी संतोष जनक कार्य नहीं हुआ है. बेड भी नहीं लगे हैं, ऑक्सीजन की पाइपलाइन भी बिछाई नहीं गई है. आरोग्यशाला के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ डीडीसी विशाल सागर, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन सिंह, आरोग्यशाला उपाधीक्षक डॉ. शकील अहमद, डॉ. रेणु तिर्की, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ रश्मि लकड़ा, सहायक अभियंता अनिल कुमार, श्रीचंद यादव रहे.