रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के पतराटोली में 15 सितंबर को डायन-बिसाही का आरोप लगाकर दंपती की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मृतक दंपती के बेटे ने पुलिस थाने में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इस घटना को रांची पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- सरकार और सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, आंदोलन जारी
बेटा सोमरा की मानें तो उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह रात मिट्टी के बर्तन में तेल लेकर रंगीन झंडा हिलाते हुए घूमा करती थी. इसे देखकर गांव वालों ने उसकी मां को डायन करार दे दिया और गांव वाले ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुरुआती जांच में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और घटना के वक्त 8 से 10 ग्रामीणों के शामिल होने की बात कही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है.