रांची: नगर निगम कार्यालय में कोरोना संक्रमण की वजह से इन दिनों दहशत का माहौल है. पिछले 1 सप्ताह में दो सिटी मैनेजर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसकी वजह से कार्यालय में नगर निगम कर्मियों में कोरोना संक्रमण फैलने का डर सता रहा है. इसकी वजह से निगम पदाधिकारी, कर्मी समेत आम लोग भी कार्यालय जाने में डर रहे हैं और कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.
नगर निगम कार्यालय
रांची नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों में बढ़ते संक्रमण की वजह से अन्य निगम कर्मियों में दहशत का माहौल है. रांची नगर निगम में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 1 सप्ताह में निगम के दो सिटी मैनेजर कोरोना संक्रमित चुके हैं, जबकि अब तक 50 से अधिक निगम कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना संक्रमित में शहर की मेयर आशा लकड़ा के साथ-साथ दो उप नगर आयुक्त, दो सिटी मैनेजर, इंजीनियर और 40 से ज्यादा निगम के सफाई कर्मी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-रांची: मोरहाबादी मैदान में जुटे नव चयनित होमगार्ड अभ्यर्थी, कर रहे नौकरी की मांग
कोरोना जांच के लिए जांच सेंटर
बता दें कि रांची शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि जिला प्रशासन की ओर से लगातार जांच के लिए सेंटर भी बनाए गए हैं, जहां लोग कोविड-19 जांच करा रहे हैं. इसके साथ ही सरकार और प्रशासन की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं ताकि लोग संक्रमण से बच सकें. जिसका लोग पालन भी कर रहे हैं. फिर भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.