ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: शनिवार को झारखंड के 19 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज - झारखंड में वैकसीन का आंकड़ा

शनिवार को झारखंड के 24 में से 19 जिले में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. जिससे स्वास्थ्य महकमा को थोड़ी राहत मिली है.

corona-update-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:41 AM IST

रांची: राज्य में शनिवार को जारी किए गए कोरोना के आंकड़े राहत दे रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 19 जिले में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. 28 अगस्त यानि शनिवार को राज्य में 66,469 लोगों के सैंपल की जांच में 14 नए केस मिले हैं. इस तरह राज्य में अब तक हुए 01 करोड़ 28 लाख 25 हजार 301 सैंपल की जांच में कुल 03 लाख 47 हजार 829 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें 03 लाख 42 हजार 555 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5,132 लोगों की जान जा चुकी है. आज की तारीख में भी राज्य में कोरोना के 142 एक्टिव केस बचे हैं.

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

5 जिलों में मिले संक्रमण के 14 नए मामले

रांची में 06 नए केस मिलने के अलावे जमशेदपुर में 05, जामताड़ा, खूंटी और साहिबगंज में 01-01 नए केस मिले हैं. इस तरह शनिवार को पूरे राज्य में संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं.

corona-update-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस

देवघर, बोकारो, चतरा, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड, पलामू, रामगढ़, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में एक भी केस नहीं मिला है.

corona-update-of-jharkhand
28 आगस्त के आंकड़े

राज्य में 98.48% है कोरोना का रिकवरी रेट
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट आज भी 0.00% रहा है. वहीं 7 डेज डबलिंग बढ़कर 17044.81 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48% और मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.

corona-update-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़े
65 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया वैक्सीनझारखंड में 28 अगस्त को कुल 65 हजार 767 लोगों ने वैक्सीन लिया. जिसमें 99,50,233 लोगों ने पहला डोज और 25,00,379 लोगों ने दूसरा डोज लिया. अब तक राज्य में कुल वैक्सीन लेने वालों की संख्या 1,24,50,612 हो चुकी है.

रांची: राज्य में शनिवार को जारी किए गए कोरोना के आंकड़े राहत दे रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 19 जिले में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. 28 अगस्त यानि शनिवार को राज्य में 66,469 लोगों के सैंपल की जांच में 14 नए केस मिले हैं. इस तरह राज्य में अब तक हुए 01 करोड़ 28 लाख 25 हजार 301 सैंपल की जांच में कुल 03 लाख 47 हजार 829 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें 03 लाख 42 हजार 555 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5,132 लोगों की जान जा चुकी है. आज की तारीख में भी राज्य में कोरोना के 142 एक्टिव केस बचे हैं.

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

5 जिलों में मिले संक्रमण के 14 नए मामले

रांची में 06 नए केस मिलने के अलावे जमशेदपुर में 05, जामताड़ा, खूंटी और साहिबगंज में 01-01 नए केस मिले हैं. इस तरह शनिवार को पूरे राज्य में संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं.

corona-update-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस

देवघर, बोकारो, चतरा, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड, पलामू, रामगढ़, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में एक भी केस नहीं मिला है.

corona-update-of-jharkhand
28 आगस्त के आंकड़े

राज्य में 98.48% है कोरोना का रिकवरी रेट
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट आज भी 0.00% रहा है. वहीं 7 डेज डबलिंग बढ़कर 17044.81 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48% और मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.

corona-update-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़े
65 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया वैक्सीनझारखंड में 28 अगस्त को कुल 65 हजार 767 लोगों ने वैक्सीन लिया. जिसमें 99,50,233 लोगों ने पहला डोज और 25,00,379 लोगों ने दूसरा डोज लिया. अब तक राज्य में कुल वैक्सीन लेने वालों की संख्या 1,24,50,612 हो चुकी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.