ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: पिछले 24 घंटे में एक संक्रमित मरीज की मौत, 32 नए मामले मिलने से बढ़ी चिंता

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना से एक मरीज की मौत और 32 नए मामले मिलने के बाद चिंता बढ़ गई है. राज्य में अब 226 एक्टिव केस बचे हुए हैं, वहीं रिकवरी रेट 98.45 फीसदी पर पहुंच गया है.

Jharkhand Corona Update
झारखंड कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:56 AM IST

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में (6 अगस्त 2021) एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद झारखंड में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 130 हो गया है. 57 हजार 510 लोगों के सैंपल की जांच में संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में अब तक 03 लाख 47 हजार 336 संक्रमित मिल चुके हैं. 24 घंटे में 28 ऐसे लोग भी रहे, जिन्होंने कोरोना पर विजय पाई. इन लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के साथ ही राज्य में कोरोना को परास्त करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 980 पर पहुंच गई है. बता दें कि राज्य में अभी भी कोरोना के 226 एक्टिव केस मौजूद हैं.

stats for 7 august
7 अगस्त के आंकड़े

ये भी पढ़ें- कोरोना ने मर चुके जागेश्वर को किया जिंदा! 35 साल बाद लौटा घर

तीन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण

शुक्रवार (6 अगस्त 2021) को राज्य के 14 जिलों से राहत की खबर आई. इन जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं तीन जिले ऐसे रहे, जहां अभी भी कोरोना परेशानी का कारण बना हुआ है. इन जिलों में रांची सबसे आगे है, जहां 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उसके बाद धनबाद में 6 पॉजिटिव और पूर्वी सिंहभूम में 5 पॉजिटिव मिले हैं. इन तीनों जिलों के अलावा देवघर, लातेहार और खूंटी में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 पॉजिटिव मिले हैं.

number of infected
संक्रमितों का आंकड़ा

14 जिलों में नहीं मिला संक्रमण


6 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक बोकारो, चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, पाकुड़, रामगढ़, सरायकेला, सिमडेगा और पलामू में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

7 जिलों में लोगों से हारा कोरोना

पिछले 24 घंटे में राज्य के 7 जिलों के 28 लोगों ने कोरोना को परास्त कर नई जिंदगी हासिल की. सबसे ज्यादा बोकारो और रांची में 05-05 मरीजों ने कोरोना को हराया तो धनबाद,जमशेदपुर और साहिबगंज में 03-03 मरीज ठीक हुए . दुमका और कोडरमा में 02-02 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की.

vaccination data
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
रिकवरी रेट 98.45 फीसदी6 अगस्त को राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.01 रहा, वहीं 7डेज डबलिंग डे 10336.74 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट जहां 98.45 के स्तर पर है तो मोर्टेलिटी रेट घटकर 1.48 फीसदी तक पहुंच गई है. 76 हजार 600 लोगों को लगा टीका


राज्य में 06 अगस्त को 1081 सेंटरों पर 58 हजार 129 लोगों को पहला डोज और 18 हजार 471 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. पहली डोज लेने वालों में 46 हजार 442 लोग 18 प्लस के,9 हजार 353 लोग 45 प्लस के और 2 हजार 305 लोग 60 प्लस के थे. जबकि दूसरा डोज लेने वालों में 10 हजार 988 लोग 18 प्लस के ,5 हजार 297 लोग 45 प्लस के और 1 हजार 555 लोग 60 प्लस के थे.

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में (6 अगस्त 2021) एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद झारखंड में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 130 हो गया है. 57 हजार 510 लोगों के सैंपल की जांच में संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में अब तक 03 लाख 47 हजार 336 संक्रमित मिल चुके हैं. 24 घंटे में 28 ऐसे लोग भी रहे, जिन्होंने कोरोना पर विजय पाई. इन लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के साथ ही राज्य में कोरोना को परास्त करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 980 पर पहुंच गई है. बता दें कि राज्य में अभी भी कोरोना के 226 एक्टिव केस मौजूद हैं.

stats for 7 august
7 अगस्त के आंकड़े

ये भी पढ़ें- कोरोना ने मर चुके जागेश्वर को किया जिंदा! 35 साल बाद लौटा घर

तीन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण

शुक्रवार (6 अगस्त 2021) को राज्य के 14 जिलों से राहत की खबर आई. इन जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं तीन जिले ऐसे रहे, जहां अभी भी कोरोना परेशानी का कारण बना हुआ है. इन जिलों में रांची सबसे आगे है, जहां 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उसके बाद धनबाद में 6 पॉजिटिव और पूर्वी सिंहभूम में 5 पॉजिटिव मिले हैं. इन तीनों जिलों के अलावा देवघर, लातेहार और खूंटी में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 पॉजिटिव मिले हैं.

number of infected
संक्रमितों का आंकड़ा

14 जिलों में नहीं मिला संक्रमण


6 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक बोकारो, चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, पाकुड़, रामगढ़, सरायकेला, सिमडेगा और पलामू में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

7 जिलों में लोगों से हारा कोरोना

पिछले 24 घंटे में राज्य के 7 जिलों के 28 लोगों ने कोरोना को परास्त कर नई जिंदगी हासिल की. सबसे ज्यादा बोकारो और रांची में 05-05 मरीजों ने कोरोना को हराया तो धनबाद,जमशेदपुर और साहिबगंज में 03-03 मरीज ठीक हुए . दुमका और कोडरमा में 02-02 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की.

vaccination data
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
रिकवरी रेट 98.45 फीसदी6 अगस्त को राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.01 रहा, वहीं 7डेज डबलिंग डे 10336.74 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट जहां 98.45 के स्तर पर है तो मोर्टेलिटी रेट घटकर 1.48 फीसदी तक पहुंच गई है. 76 हजार 600 लोगों को लगा टीका


राज्य में 06 अगस्त को 1081 सेंटरों पर 58 हजार 129 लोगों को पहला डोज और 18 हजार 471 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. पहली डोज लेने वालों में 46 हजार 442 लोग 18 प्लस के,9 हजार 353 लोग 45 प्लस के और 2 हजार 305 लोग 60 प्लस के थे. जबकि दूसरा डोज लेने वालों में 10 हजार 988 लोग 18 प्लस के ,5 हजार 297 लोग 45 प्लस के और 1 हजार 555 लोग 60 प्लस के थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.