रांची: झारखंड में कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण है. 27 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो ये साफ पता चलता है कि कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है. 27 जुलाई को हुए 60 हजार 461 सैंपल टेस्ट में महज 39 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 37 ऐसे लोग रहे जिन्होंने कोरोना को मात दी है. 27 जुलाई को राज्य में कोरोना से एक की मौत हो गई. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 247 पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Petrol-Diesel Price: जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
8 जिलों में नहीं मिले कोरोना मरीज
राज्य के गढ़वा, गिरिडीह, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, पाकुड़, पलामू और साहिबगंज में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. 27 जुलाई को जारी आंकड़ों में इन जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिलने पर जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बोकारो में सबसे ज्यादा संक्रमण
झारखंड के 8 जिलों में जहां कोई संक्रमण नहीं मिला. वहीं बोकारो में सबसे ज्यादा 09 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं रांची में 04, देवघर में 4, रामगढ़ में 04, पूर्वी सिंहभूम में 03 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
98.45 फीसदी पर पहुंचा रिकवरी रेट
झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है जबकि 7डे डबलिंग रेट 8501.41 दिन का है. इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.47 फीसदी है.
अब तक 91, 36, 979 लोगों ने ली वैक्सीन
27 जुलाई को 93,507 लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगायी गयी. जिसमें से 74,38,053 लोगों ने पहला डोज लिया. जबकि 16,98,926 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. राज्य में अब तक 91,36,979 लोगों ने टीका लिया है.