रांची: झारखंड में कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण है. 23 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो ये साफ पता चलता है कि कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है. 23 जुलाई को हुए 61 हजार 196 सैंपल टेस्ट में महज 39 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 45 ऐसे लोग रहे जिन्होंने कोरोना को मात दी है. 23 जुलाई को भी राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 299 पर पहुंच गई है.
10 जिलों में नहीं मिले कोरोना मरीज
राज्य के चतरा, दुमका, गुमला,जामताड़ा, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम और साहिबगंज में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. 23 जुलाई को जारी आंकड़ों में इन जिलों में संक्रमण का एक भी केस नहीं मिलने पर जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है.
जमशेदपुर में सबसे ज्यादा संक्रमण
झारखंड के 10 जिलों में जहां कोई संक्रमण नहीं मिला वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे ज्यादा 09 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं रांची में 05, बोकारो में 07 और धनबाद में 04 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
98.43 फीसदी पर पहुंचा रिकवरी रेट
झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है जबकि 7डे डबलिंग रेट 7129.33 दिन का है. इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.43 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.4 फीसदी है.
23 जुलाई को 33 हजार 502 लोगों को टीका
झारखंड में 23 जुलाई को 33 हजार 502 लोगों का टीकाकरण हुआ जिसमें 25 हजार 753 लोगों को पहली डोज और 8 हजार 343 लोगों को सेकेंड डोज दी गई. पहली डोज लेने वाले 25 हजार 753 लोगों में से 19 हजार 690 लोग 18 प्लस के , 4 हजार 580 लोग 45 प्लस के और 863 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह वैक्सीन की 2nd डोज लेने वाले 8 हजार 349 लोगों में से 943 लोग 18 प्लस के, 4 हजार 882 लोग 45 प्लस और 1 हजार 901 लोग 60 प्लस उम्र समूह के थे. इस तरह राज्य में अब तक 85 लाख 63 हजार 417 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिसमें 69 लाख 99 हजार 166 लोगों ने पहली डोज और 15 लाख 64 हजार 851 लोगों को दूसरी डोज लगाी गई है.
आज आएगी कोवैक्सीन
शनिवार (24 जुलाई ) को कोवैक्सीन की 35 हजार 570 डोज रांची आएगी और उसी दिन साढ़े 9 बजे से जिलों में इसे भेजा जाएगा. 23 जुलाई को 5 लाख 30 हजार 430 डोज के रांची पहुंचने के बाद उसे अलग अलग जिलों में डिस्ट्रीब्यूट किया गया.
23 जुलाई को 5 लाख 30 हजार 430 कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचने के बाद उसे सभी जिलों में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया है. जिसमें बोकारो में 29 हजार 500, चतरा में 21 हजार, देवघर में 23 हजार, धनबाद में 39 हजार, दुमका में 21 हजार, जमशेदपुर में 35 हजार, गढ़वा में 21 हजार, गिरिडीह में 36 हजार, गोड्डा में 22 हजार, गुमला में 16 हजार 500, हजारीबाग में 25 हजार 500, जामताड़ा में 14 हजार, खूंटी में 10 हजार, कोडरमा में 14 हजार, लातेहार में 13 हजार, लोहरदगा में 10 हजार, पाकुड़ में 16 हजार, पलामू में 29 हजार, रामगढ़ में 17 हजार, रांची में 40 हजार,साहिबगंज में 21 हजार, सरायकेला में 19 हजार, सिमडेगा में 13 हजार 930 और पश्चिमी सिंहभूम में 24 हजार वैक्सीन की डोज भेजी गई है.