ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: 52 संक्रमित मिले, राहत की बात 24 घंटे में नहीं हुई कोरोना से मौत - झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या

झारखंड में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में कमी आती जा रही है. मरीज भी ज्यादा संख्या में ठीक हो रहे हैं. सरकार की पाबंदियों का नतीजा है कि इस तरह के परिणाम सामने आ रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को 52 नए संक्रमित मिले हैं.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 7:43 AM IST

रांची: झारखंड के लिए राहत की खबर है. कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को राज्य में हुए 5,0190 कोरोना वायरस टेस्ट में 52 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 76 संक्रमित ठीक हुए. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं अब कोरोना के सिर्फ 449 एक्टिव केस ही बचे हैं.

ये भी पढ़ें- Vaccination in Jharkhand: रांची में टीकाकरण के लिए भटक रहे हैं आमलोग, वर्क प्लेस के नाम पर कुछ खास लोगों को लग रहा है टीका!


इन 09 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला
राज्य के चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, कोडरमा, पलामू और सरायकेला ऐसे 09 जिले रहे, जहां एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है. वहीं पूर्वी सिंहभूम एकमात्र जिला रहा जहां सबसे ज्यादा 10 केस मिले. रांची में 09, बोकारो में 06, रामगढ़ और पलामू में 04-04 केस मिले हैं. सिमडेगा, साहिबगंज, खूंटी, जामताड़ा और धनबाद ऐसे जिले रहे जिसमें सिर्फ 01-01 कोरोना केस मिले.

कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक

राज्य में कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक ब्रेक लग गया है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट भी घटकर 0.01 फीसदी रह गई है, जबकि 7 डेज डबलिंग 4967.64 दिन हो गया है. इसी तरह राज्य में कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.39 फीसदी हो गया.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
अब तक 75,73,425 लोगों ने ली वैक्सीन

टीकाकरण (Vaccination) की बात करें तो राज्य में अब तक कुल 63 लाख 18 हजार 626 लोग वैक्सीन (vaccine) की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं 12 लाख 54 हजार 799 लोग वैक्सीन (vaccine) की दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं. अब तक कुल 75,73,425 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.


जिला पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की दें जानकारी
राज्य के पोस्ट कोविड सेेंटर में भर्ती मरीजों की जानकारी प्रतिदिन उपायुक्तों को देने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हाेने के बाद की समस्या व परामर्श के लिए सभी जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर वार्ड बनाया गया है. जिला अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जानकारी विभाग को उपलब्ध नहीं हो पा रही है, इसलिए इसकी जिम्मेदारी डाॅ. रंजीत मंडल को दी गई है. जिला अस्पताल अपने स्तर पर अस्पताल प्रबंधक के माध्यम से पोस्ट कोविड मरीजों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराएंगे. रोगियों की जानकारी ई-मेल के माध्यम से प्रतिदिन शाम पांच बजे तक विभाग से नामित डॉ. रंजीत मंडल को कराना है.

5 जिलों के स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा व सिमडेगा के स्वास्थ्यकर्मियों को टेली मेडिसिन के माध्यम से कोरोना नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया गया. टेली मेडिसिन के माध्यम से डॉक्टर्स को 'हब एंड स्पोक मॉडल' के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कैसे बुनियादी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई. मरीजों को इलाज देने के साथ-साथ उनका फॉलोअप कैसे किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी गई.

एचआईवी पर बैठक
सदर अस्पताल परिसर स्थित झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (JSACS) कार्यालय में 09 जुलाई 2021 को समिति के सभी विभागों (प्रभागों) के गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने की. समीक्षा के क्रम में समिति के सभी विभागों के पदाधिकारियों से अपर मुख्य सचिव ने वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि एचआईवी के उन्मूलन एवं इसकी रोकथाम के लिए प्रयास करें ताकि राज्य को जल्द से जल्द एड्स मुक्त बनाया जा सके.

रांची: झारखंड के लिए राहत की खबर है. कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को राज्य में हुए 5,0190 कोरोना वायरस टेस्ट में 52 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 76 संक्रमित ठीक हुए. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं अब कोरोना के सिर्फ 449 एक्टिव केस ही बचे हैं.

ये भी पढ़ें- Vaccination in Jharkhand: रांची में टीकाकरण के लिए भटक रहे हैं आमलोग, वर्क प्लेस के नाम पर कुछ खास लोगों को लग रहा है टीका!


इन 09 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला
राज्य के चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, कोडरमा, पलामू और सरायकेला ऐसे 09 जिले रहे, जहां एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है. वहीं पूर्वी सिंहभूम एकमात्र जिला रहा जहां सबसे ज्यादा 10 केस मिले. रांची में 09, बोकारो में 06, रामगढ़ और पलामू में 04-04 केस मिले हैं. सिमडेगा, साहिबगंज, खूंटी, जामताड़ा और धनबाद ऐसे जिले रहे जिसमें सिर्फ 01-01 कोरोना केस मिले.

कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक

राज्य में कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक ब्रेक लग गया है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट भी घटकर 0.01 फीसदी रह गई है, जबकि 7 डेज डबलिंग 4967.64 दिन हो गया है. इसी तरह राज्य में कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.39 फीसदी हो गया.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
अब तक 75,73,425 लोगों ने ली वैक्सीन

टीकाकरण (Vaccination) की बात करें तो राज्य में अब तक कुल 63 लाख 18 हजार 626 लोग वैक्सीन (vaccine) की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं 12 लाख 54 हजार 799 लोग वैक्सीन (vaccine) की दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं. अब तक कुल 75,73,425 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.


जिला पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की दें जानकारी
राज्य के पोस्ट कोविड सेेंटर में भर्ती मरीजों की जानकारी प्रतिदिन उपायुक्तों को देने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हाेने के बाद की समस्या व परामर्श के लिए सभी जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर वार्ड बनाया गया है. जिला अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जानकारी विभाग को उपलब्ध नहीं हो पा रही है, इसलिए इसकी जिम्मेदारी डाॅ. रंजीत मंडल को दी गई है. जिला अस्पताल अपने स्तर पर अस्पताल प्रबंधक के माध्यम से पोस्ट कोविड मरीजों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराएंगे. रोगियों की जानकारी ई-मेल के माध्यम से प्रतिदिन शाम पांच बजे तक विभाग से नामित डॉ. रंजीत मंडल को कराना है.

5 जिलों के स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा व सिमडेगा के स्वास्थ्यकर्मियों को टेली मेडिसिन के माध्यम से कोरोना नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया गया. टेली मेडिसिन के माध्यम से डॉक्टर्स को 'हब एंड स्पोक मॉडल' के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कैसे बुनियादी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई. मरीजों को इलाज देने के साथ-साथ उनका फॉलोअप कैसे किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी गई.

एचआईवी पर बैठक
सदर अस्पताल परिसर स्थित झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (JSACS) कार्यालय में 09 जुलाई 2021 को समिति के सभी विभागों (प्रभागों) के गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने की. समीक्षा के क्रम में समिति के सभी विभागों के पदाधिकारियों से अपर मुख्य सचिव ने वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि एचआईवी के उन्मूलन एवं इसकी रोकथाम के लिए प्रयास करें ताकि राज्य को जल्द से जल्द एड्स मुक्त बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.