रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,151 नए मामले पाए गए. शुक्रवार को झारखंड में कोरोना से 46 लोगों की जान चली गई. इस बीच 4,117 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 24,499 हो गई है.
झारखंड में 21 मई को सबसे ज्यादा 341 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले. वहीं, रांची में 257, हजारीबाग में 106, बोकारो में 166, धनबाद में 121 और लातेहार में 117 नए कोरोना संक्रामित मिले. वहीं सबसे अधिक मौतें 14 जिलों में हुई, जबकि दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, कोडरमा, पाकुड़, पलामू, लातेहार, साहिबगंज और रामगढ़ ऐसे 10 जिले रहे, जहां एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई. सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई. वहीं, रांची में 11, बोकारो में 05, लोहरदगा में 03, सिमडेगा, हजारीबाग और धनबाद में 02-02 मौत हुई. वहीं, चतरा, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 लोगों की कोरोना से जान गई. सबसे ज्यादा कोरोना को परास्त करने वालो की संख्या पूर्वी सिंहभूम में रही जहां 835 लोग कोरोना मुक्त हुए, रांची में 329, बोकारो में 262, गुमला में 176 धनबाद में 198 और हजारीबाग में 107, सिमडेगा में 256 संक्रमित ठीक हुए.
38,40,240 लोगों को दी गई वैक्सीन
शुक्रवार को 45,512 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 38,40,240 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 31,65,243 लोगों को पहली डोज और 6,74,997 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है.
अब तक 4,760 लोगों की गई जान
राज्य में अब तक कुल 4,760 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 46 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 91.05% पर पहुंच गया है.