रांचीः जिले के तमाम डे बोर्डिंग सेंटर में रहने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल पदाधिकारियों के लिए राजधानी रांची के रेड क्रॉस सोसाइटी में निशुल्क कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर के जरिए खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट किया गया.
रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शिविर
अनलॉक 4 के तहत राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में छूट दी है. वहीं 15 सितंबर से झारखंड में पहला खेल आयोजन भी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जेएससीए स्टेडियम में हो रहा है. धीरे-धीरे अब खेल जगत सुरक्षात्मक और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए खुल रहा है.
इसी कड़ी में राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में स्पोर्ट्स के सभी कोच, प्लेयर्स के लिए विशेष निशुल्क जांच शिविर आयोजित हुआ. इस शिविर में सभी खेल संघ के अध्यक्ष सचिव पदाधिकारियों के अलावा खिलाड़ियों और विभिन्न खेल से जुड़े सदस्यों की भी जांच होगी.
और पढ़ें- 9वें दिन कश्यप और गजकर्ण पद पर होता है पिंडदान, पूर्वजों को अक्षय लोक में मिलता है स्थान
लगभग 5 महीने से तमाम डे बोर्डिंग सेंटर भी बंद हैं, लेकिन अब टेस्ट कराने के बाद और उसकी रिपोर्ट आने के बाद इन सेंटरों को भी खोले जाने की पहल की जा सकती है. आने वाले समय में जब भी खेलों का संचालन शुरू किया जाएगा. सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण शुरू करने से पहले कोविड रिपोर्ट की आवश्यकता होगी. इसे देखते हुए ही यह रिपोर्ट तैयार की जा रही है. खेल विभाग की ओर से युद्धस्तर पर खिलाड़ियों व खेल प्रशिक्षकों के लिए कोविड टेस्ट के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं. इससे खेलों की ट्रेनिंग शुरू करने में भी मदद मिलेगी.