ETV Bharat / state

भारतीय महिला फुटबॉल U-17 टीम की 8 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव, रांची में रहकर फिटनेस पर देंगी ध्यान

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:43 PM IST

झारखंड की संभावित 8 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि इन खिलाड़ियों का लॉकडाउन के कारण वजन काफी कम पाया गया है. रांची के मोरहाबादी स्थित अतिथिशाला में इनके रहने और खाने की फिलहाल व्यवस्था की गई है.

Corona Test negative of 8 players of Indian women football U-17 team
भारतीय महिला फुटबॉल U-17 टीम के 8 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव

रांची: अगले वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप अंडर 17 फुटबॉल टीम के कैंप में शामिल झारखंड की संभावित 8 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि इन खिलाड़ियों का लॉकडाउन के कारण वजन काफी कम पाया गया है. इस वजह से फिलहाल प्रशिक्षण नहीं हो पाएगा, लेकिन ये खिलाड़ी रांची में रहकर ही वेट बढ़ाएंगी. रांची के मोरहाबादी स्थित अतिथिशाला में इनके रहने और खाने की फिलहाल व्यवस्था की गई है. राज्य के विभिन्न जिलों से 8 खिलाड़ियों का चयन भारतीय फुटबॉल टीम के कैंप के लिए हुआ है. कुल 32 खिलाड़ियों के साथ यह खिलाड़ी भी भारतीय फुटबॉल टीम के कैंप पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी और संभावना जताई जा रही है कि पूरा प्रशिक्षण कैंप गोवा में कैंसिल होने के बाद झारखंड में ही आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने बिहार से दबोचा, हजारीबाग के बड़कागांव थाना से हुआ था फरार

इसे लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के कोच ने झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर का मुआयना भी किया है. इधर, संभावित 8 खिलाड़ियों को राज्य सरकार के खेल विभाग ने रांची बुलाकर कोरोना टेस्ट करवाया है. इसके अलावा इन खिलाड़ियों की तमाम शारीरिक जांच भी कराई गई है. ये खिलाड़ी स्वस्थ और फिट तो हैं लेकिन प्रशिक्षण के लिए इनका वजन काफी कम पाया गया है. तमाम खिलाड़ी काफी गरीब परिवार से आती हैं. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से सही खानपान नहीं होने के कारण इनका वेट लॉस हो गया है. अब इनका वेट बढ़ाने के बाद ही इनका प्रशिक्षण शुरू किया जा सकता है. ऐसे में फिलहाल यह खिलाड़ी रांची में ही रहेंगी. रांची में इनके लिए समुचित डाइट और तमाम सुविधा की ओर ध्यान दिया जाएगा.

बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा कैंप
8 खिलाड़ी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और निगेटिव आने के बाद कैंप बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शुरू किया जाना था. लेकिन फिलहाल वेट लॉस होने के कारण इनका कैंप को स्थगित कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों का वजन 4 से 5 किलो तक कम पाया गया है. मानक के अनुसार उनका वजन बढ़ाया जाएगा. खेल विभाग इन खिलाड़ियों का मेडिकल टेस्ट भी कराया है. प्रशिक्षित कोच के द्वारा इनका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है.

15 जुलाई को आए थे रांची

मालूम हो कि झारखंड खिलाड़ियों का कैंप लगाने के लिए सभी को रांची बुलाया गया था. 15 जुलाई को सभी खिलाड़ी रांची पहुंचे थे. 17 जुलाई को खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई. इस बीच ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भी झारखंड सरकार और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन को ई-मेल भेजकर झारखंड की खिलाड़ियों का कैंप रांची में शुरू करने की अनुमति दे दी है. खेल विभाग ने अपने खिलाड़ियों का कैंप लगाने के लिए फुटबॉल फेडरेशन से अनुमति मांगी थी. शुरुआत में फेडरेशन ने कैंप में खिलाड़ियों को आने से मना कर दिया था, लेकिन दोबारा विभाग के आग्रह पर कोरोना टेस्ट कराकर खिलाड़ियों को कैंप में शामिल होने की बात कही थी.

रांची: अगले वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप अंडर 17 फुटबॉल टीम के कैंप में शामिल झारखंड की संभावित 8 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि इन खिलाड़ियों का लॉकडाउन के कारण वजन काफी कम पाया गया है. इस वजह से फिलहाल प्रशिक्षण नहीं हो पाएगा, लेकिन ये खिलाड़ी रांची में रहकर ही वेट बढ़ाएंगी. रांची के मोरहाबादी स्थित अतिथिशाला में इनके रहने और खाने की फिलहाल व्यवस्था की गई है. राज्य के विभिन्न जिलों से 8 खिलाड़ियों का चयन भारतीय फुटबॉल टीम के कैंप के लिए हुआ है. कुल 32 खिलाड़ियों के साथ यह खिलाड़ी भी भारतीय फुटबॉल टीम के कैंप पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी और संभावना जताई जा रही है कि पूरा प्रशिक्षण कैंप गोवा में कैंसिल होने के बाद झारखंड में ही आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने बिहार से दबोचा, हजारीबाग के बड़कागांव थाना से हुआ था फरार

इसे लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के कोच ने झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर का मुआयना भी किया है. इधर, संभावित 8 खिलाड़ियों को राज्य सरकार के खेल विभाग ने रांची बुलाकर कोरोना टेस्ट करवाया है. इसके अलावा इन खिलाड़ियों की तमाम शारीरिक जांच भी कराई गई है. ये खिलाड़ी स्वस्थ और फिट तो हैं लेकिन प्रशिक्षण के लिए इनका वजन काफी कम पाया गया है. तमाम खिलाड़ी काफी गरीब परिवार से आती हैं. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से सही खानपान नहीं होने के कारण इनका वेट लॉस हो गया है. अब इनका वेट बढ़ाने के बाद ही इनका प्रशिक्षण शुरू किया जा सकता है. ऐसे में फिलहाल यह खिलाड़ी रांची में ही रहेंगी. रांची में इनके लिए समुचित डाइट और तमाम सुविधा की ओर ध्यान दिया जाएगा.

बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा कैंप
8 खिलाड़ी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और निगेटिव आने के बाद कैंप बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शुरू किया जाना था. लेकिन फिलहाल वेट लॉस होने के कारण इनका कैंप को स्थगित कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों का वजन 4 से 5 किलो तक कम पाया गया है. मानक के अनुसार उनका वजन बढ़ाया जाएगा. खेल विभाग इन खिलाड़ियों का मेडिकल टेस्ट भी कराया है. प्रशिक्षित कोच के द्वारा इनका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है.

15 जुलाई को आए थे रांची

मालूम हो कि झारखंड खिलाड़ियों का कैंप लगाने के लिए सभी को रांची बुलाया गया था. 15 जुलाई को सभी खिलाड़ी रांची पहुंचे थे. 17 जुलाई को खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई. इस बीच ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भी झारखंड सरकार और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन को ई-मेल भेजकर झारखंड की खिलाड़ियों का कैंप रांची में शुरू करने की अनुमति दे दी है. खेल विभाग ने अपने खिलाड़ियों का कैंप लगाने के लिए फुटबॉल फेडरेशन से अनुमति मांगी थी. शुरुआत में फेडरेशन ने कैंप में खिलाड़ियों को आने से मना कर दिया था, लेकिन दोबारा विभाग के आग्रह पर कोरोना टेस्ट कराकर खिलाड़ियों को कैंप में शामिल होने की बात कही थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.