ETV Bharat / state

14वें दलाई लामा चुने जाने को लेकर भारत-तिब्बत के समन्वयक गंभीर, चीन के हस्तक्षेप का कर रहे हैं विरोध - 14th Dalai Lama

रांची में ग्रुप फॉर तिब्बत काउज ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें भारत तिब्बत समन्वयक जिगमाय सोल्टिन ने बताया कि तिब्बत के अंदर की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Group for Tibet Couch held press conference
14वें दलाई लामा
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:53 PM IST

रांची: कोर ग्रुप फॉर तिब्बत काउज ने रांची के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें भारत तिब्बत समन्वयक जिगमाय सोल्टिन ने बताया कि तिब्बत के अंदर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चीन के कब्जे के तहत व्यक्तियों को शक्ल मानवाधिकारों का उल्लंघन और अभूतपूर्व दमन करना जारी है.

ग्रुप फॉर तिब्बत काउच ने की प्रेस वार्ता

बीजिंग के ड्रैकोनियन और अवैध कब्जे के विरोध में 154 तिब्बती आत्मदाह कर चुके हैं. तिब्बत के अंदर तिब्बतियों द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर मांग किया जा रहा है कि परम पावन पूजनीय दलाई लामा की वापसी किया जाए.

बताया गया कि 14वें दलाई लामा, जो हमारे द्वारा चुने गए हैं. उनमें चीन का स्वीकृति नहीं दी जा रही है. चीन सरकार के द्वारा यह कहा जा रहा है और चीन का कहना है कि हम जो दलाई लामा को चुनेंगे, तिब्बत को उन्हें स्वीकार करना पड़ेगा. लेकिन समन्वयक का कहना है कि जो हमारे 13वें दलाई लामा थे, उनकी मृत्यु के बाद हमारे धार्मिक ऑब्जरवेशन द्वारा अगले दलाई लामा चयनित किया जा चुका है और उनकी उम्र 85 वर्ष बताया जा रहा है. परम पावन में पूजनीय दलाई लामा की पूर्व जन्म बीजिंग के दिलो दिमाग में बसा हुआ है. क्योंकि इसका मतलब तिब्बती बौद्ध धर्म और अभूतपूर्व नियंत्रण चीन का होगा आरती पथ पर और अधिक नियंत्रण होगा.

रांची: कोर ग्रुप फॉर तिब्बत काउज ने रांची के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें भारत तिब्बत समन्वयक जिगमाय सोल्टिन ने बताया कि तिब्बत के अंदर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चीन के कब्जे के तहत व्यक्तियों को शक्ल मानवाधिकारों का उल्लंघन और अभूतपूर्व दमन करना जारी है.

ग्रुप फॉर तिब्बत काउच ने की प्रेस वार्ता

बीजिंग के ड्रैकोनियन और अवैध कब्जे के विरोध में 154 तिब्बती आत्मदाह कर चुके हैं. तिब्बत के अंदर तिब्बतियों द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर मांग किया जा रहा है कि परम पावन पूजनीय दलाई लामा की वापसी किया जाए.

बताया गया कि 14वें दलाई लामा, जो हमारे द्वारा चुने गए हैं. उनमें चीन का स्वीकृति नहीं दी जा रही है. चीन सरकार के द्वारा यह कहा जा रहा है और चीन का कहना है कि हम जो दलाई लामा को चुनेंगे, तिब्बत को उन्हें स्वीकार करना पड़ेगा. लेकिन समन्वयक का कहना है कि जो हमारे 13वें दलाई लामा थे, उनकी मृत्यु के बाद हमारे धार्मिक ऑब्जरवेशन द्वारा अगले दलाई लामा चयनित किया जा चुका है और उनकी उम्र 85 वर्ष बताया जा रहा है. परम पावन में पूजनीय दलाई लामा की पूर्व जन्म बीजिंग के दिलो दिमाग में बसा हुआ है. क्योंकि इसका मतलब तिब्बती बौद्ध धर्म और अभूतपूर्व नियंत्रण चीन का होगा आरती पथ पर और अधिक नियंत्रण होगा.

Intro:14वें दलाई लामा चुने जाने को लेकर तिब्बत के समन्वय गंभीर, दलाई लामा चुने जाने पर चीन के हस्तक्षेप का कर रहे हैं विरोध

रांची
बाइट---जिगमो सोलेलिन भारत तिब्बत समन्वयक


कोर ग्रुप फॉर तिब्बत काउच के द्वारा रांची के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भारत तिब्बत समन्वयक जिगमो सोलेलिन ने बताया कि आज तिब्बत अंदर स्थिति गंभीर बनी हुई है चीन के कब्जे के तहत व्यक्तियों को शक्ल मानवाधिकारों का उल्लंघन और अभूतपूर्व दमन करना जारी है बीजिंग के ड्रैकोनियन और अवैध कब्जे के विरोध में 154 तिब्बती आत्मदाह कर चुके हैं तिब्बत के अंदर तिब्बतियों द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर या मांग किया जा रहा है जी परम पावन पूजनीय दलाई लामा की वापसी किया जाए

बताया गया कि दलाई लामा जो हमारे द्वारा चुने गए 14वें दलाई लामा है उनमें चीन का सुकृति नहीं दिया जा रहा है चीन सरकार के द्वारा यह कहा जा रहा है और चीन का कहना है कि हम जो दलाई लामा को सुनेंगे तिब्बत को उन्हें स्वीकार करना पड़ेगा परंतु इसमें समन्वयक का कहना है कि जो हमारे 13वें दलाई लामा थे उनकी मृत्यु के बाद हमारे धार्मिक ऑब्जरवेशन द्वारा अगले दलाई लामा चयनित किया जा चुका है और उनकी उम्र 85 वर्ष बताया जा रहा है परम पावन में पूजनीय दलाई लामा की पूर्व जन्म बीजिंग के दिलो दिमाग में बसा हुआ है. क्योंकि इसका मतलब तिब्बती बौद्ध धर्म और अभूतपूर्व नियंत्रण चीन का होगा आरती पथ पर और अधिक नियंत्रण होगा




Body:दलाई लामा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी नियुक्त दलाई लामा द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा और इस तरह की बहुत दिन के बाद नेता नहीं दोगे आगे जो भी दलाई लामा होंगे उनका भी निर्णय हमारे वर्तमान के 14वे दलाई लामा का होगा इस विषय पर किसी भी बाहरी हस्तक्षेप तिब्बतियों और दुनिया के द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.