रांचीः झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जेटीयू) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के बीच विवाद गहरा गया है. जेटीयू के भवन में आईआईटी संचालित हो रहा है. इससे जेटीयू को जगह की कमी हो रही है. इसको लेकर जेटीयू प्रशासन ने कैंपस खाली करने के लेकर नोटिस दिया है. नोटिस मिलते ही जेटीयू के कुलपति और ट्रिपल आईटी के निदेशक के बीच तनातनी गहरा गई है.
यह भी पढ़ेंःरांचीः छात्रों ने किया डीएसपीएमयू वीसी का घेराव, परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग
राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से ही झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैंपस में ट्रिपल आईटी को शिफ्ट कराया था. वर्ष 2015-16 में खुले ट्रिपल आईटी के लिए राज्य सरकार ने कांके प्रखंड के सांगा गांव में लगभग 66 एकड़ जमीन चिन्हित किया है. लेकिन ट्रिपल आईटी का भवन अब तक नहीं बना है. यही वजह है कि झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के भवन और कैंपस में ही ट्रिपल आईटी संचालित किए जा रहे है. अब जेटीयू को भवन की जरूरत है. इस जरूरत को देखते हुए जेटीयू के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने ट्रिपल आईटी के निदेशक को पत्र के माध्यम से भवन खाली करने का नोटिस किया है. कुलपति ने बताया कि नोटिस देने के साथ साथ उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को भी इसकी जानकारी दे दी है.
वहीं ट्रिपल आईटी के निदेशक ने जेटीयू के नोटिस का जवाब दे दिया है. ट्रिपल आईटी के निदेशक ने कहा है कि राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से बात करें. इसमें उनकी कहीं भी भूमिका नहीं है.