रांचीः आरयू में हुए छात्र संघ चुनाव विवादों में घिर गया है. एबीवीपी के पक्ष में चुनाव परिणाम आने के बाद एनएसयूआई ,आदिवासी छात्र संगठन समेत दूसरे छात्र संगठनों में उबाल देखा जा रहा है. आक्रोशित छात्र संगठनों ने पीजी विभाग पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ा कि एबीवीपी और दूसरे छात्र संगठन आपस में भिड़ गए. अंत में पुलिस को लाठीचार्ज कर दोनों छात्र संगठनों को पीजी कैंपस से खदेड़ना पड़ा.
एबीवीपी की जीत से बड़ा आक्रोश
रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पूरी तरह हंगामें की भेंट चढ़ गई. दरअसल शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के संबद्ध तमाम कॉलेजों में मतगणना की प्रक्रिया पीजी विभाग को छोड़कर तमाम जगह पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बहुमत के साथ 95 सीटों में से अधिकतर सीटों पर कब्जा जमा लिया. पीजी विभाग के पांचों सीटें भी एबीवीपी के खाते में ही गई है. इसी से आक्रोशित होकर और मतगणना के साथ-साथ पूरी चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई आदिवासी छात्र संघ जेवीसीएम के आलावा कई छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया.
छात्र संगठन के सदस्यों ने जमकर किया हंगामा
शुक्रवार की देर रात तक हंगामा तो हुआ ही शनिवार सुबह भी विभाग में हंगामा होता रहा. एनएसयूआई और आदिवासी छात्र संगठन से जुड़े सदस्यों ने सबसे पहले पीजी विभाग के दोनों गेट को बंद कर दिया. किसी भी विद्यार्थी को अंदर घुसने नहीं दिया गया. लालपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ कैंपस पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर घुसे. इस दौरान आदिवासी छात्र संघ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और कैंपस में ही धरने पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें- RU छात्रसंघ चुनाव में ABVP का दबदबा, 65 सीटों पर लहराया परचम
क्लासेस बंद करवाने के बाद विवाद और बढ़ा
धरने में बैठने के बाद कॉमर्स विभाग में घुसकर क्लासेस बंद करवाने की कोशिश भी की गई. इसी दौरान छात्रों में से एक छात्रा ने क्लासेस बंद करवाने का विरोध किया. छात्रा के साथ एनएसयूआई के प्रतिनिधि श्वेता तिवारी की धक्का-मुक्की शुरू हुई. देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया. छात्रा बाहर निकल गई. इसके बाद दोबारा छात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों के साथ कैंपस पहुंची. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह आरोप लगाया कि विपक्ष के छात्र संगठन एबीवीपी के सदस्य के साथ मारपीट की है. जबकि एनएसयूआई और श्वेता तिवारी का कहना है कि एबीवीपी की छात्रा ने ही पहले झगड़े की शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें- हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर
लाठी चार्ज के बाद मामला हुआ शांत
इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीजी कैंपस में जमकर बवाल काटा. मौके पर पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी विद्यार्थी नहीं समझे और आपस में भिड़ गए. आक्रोशित होकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. दोनों पक्षों के ऊपर जमकर पुलिस की लाठियां बरसी. विद्यार्थियों को पुलिस ने बल प्रयोग कर तितर-बितर किया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
इस बीच आम विद्यार्थियों ने इस तरह के प्रदर्शन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उनकी मानें तो ऐसे में इस विश्वविद्यालय में पठन-पाठन कैसे सुचारू तरीके से हो पाएगा. छात्र संगठन अपनी रोटी सेक रहे हैं. जबकि विद्यार्थी बीच में पीस रहे हैं.