ETV Bharat / state

न्याय यात्रा के लिए सभी जिले में बनेगा कंट्रोल रूम! खिलाड़ियों और बुद्धिजीवियों को दिया जाएगा न्योता

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra. मोरहाबादी के संगम गार्डन में आज झारखंड कांग्रेस की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहम मीर के अलावा अन्य नेता भी शामिल हुए. बैठक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई.

Security forces recovered 7 kg IED bomb in Chaibasa
Security forces recovered 7 kg IED bomb in Chaibasa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 7:44 PM IST

गुलाम अहमद मीर का बयान

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और AICC के महासचिव गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में मोरहाबादी के संगम गार्डन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक हुई. खास बात यह रही कि इस बैठक में लंबे दिनों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सिंहभूम से सांसद और पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने भी भाग लिया और उन सारे कयासों पर विराम लगाने की कोशिश की जिसमें यह कहा जाता रहा है कि वह चुनाव के समय भाजपा में शामिल हो जाएंगी.

कांग्रेस की बैठक में यह फैसला लिया गया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए सभी जिले में जिला कांग्रेस की ओर से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहीं राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने का न्योता खिलाड़ियों और बुद्धिजीवियों को भी दिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी, झारखंड के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता के साथ सभी जिला के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, महानगर अध्यक्ष, महानगर सचिव भी शामिल हुए.

यात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर जोर: बैठक में झारखंड कांग्रेस पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी के सदस्य ने भी भाग लिया. आज की प्रदेश स्तरीय विस्तारित कार्यसमिति की बैठक का मुख्य एजेंडा 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रहा. राहुल गांधी की झारखंड में दो चरणों में पूरा होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड में प्रवेश स्थल से लेकर यात्रा पूरी होने तक किस तरह से राज्य में न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाना है. इसको लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इसके साथ-साथ प्रदेश स्तर पर संगठन विस्तार और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई.

संदेश को प्रचारित करने के लिए टास्क: बैठक में जिला से पंचायत स्तर तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदेशों को प्रचारित करने के लिए लगातार इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया का उपयोग करने का निर्देश प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेसजनों को दिया है. इसके साथ साथ पंचायत स्तर पर पर्चा, पोस्टर, स्टीकर के माध्यम से राहुल गांधी के संदेशों को पंचायत स्तर तक पहुंचाने का टास्क मिला है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए बनेगा प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम: आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में यह फैसला लिया गया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को केंद्र बिंदू मानकर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. रांची जिला में यह कंट्रोल रूम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुरू होगा.

INDIA दलों के बीच समन्वय कर नेताओं को किया जाएगा आमंत्रित: बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सभी जिला कांग्रेस कमेटी अपने अपने जिले के इंडिया दलों के नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. इसके साथ ही उन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पेशेवर खिलाड़ियों, कलाकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

बैठक के बाद गुलाम अहमद मीर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जिस मूल भावना के साथ सरकारें काम करती है, पिछले 10 वर्षों में ठीक उसके विपरीत काम हुए हैं. केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार ने अन्याय और अत्याचार की सारी हदें पार कर दी हैं. एक ऐसी क्रूर और निर्मम व्यवस्था को जन्म दिया है, जहां पूंजीपति और ज्यादा मालामाल हो रहे है और देश का गरीब, स्वाभिमान के साथ दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करता दिख रहा है.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले एक दशक में आम इंसान का जीवन मुश्किल बना दिया है. इस दौरान कई दफे लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटा गया. 2014 में बड़े बड़े सपने दिखाकर सत्ता में आई नरेंद्र मोदी की सरकार में बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ी है. युवाओं के सपने टूटने का हवाला देते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई ने गरीबों और मध्यम वर्ग का जीवन को मुश्किल बना दिया है.

उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाताओं को जहां उनके अथक परिश्रम का मोल नहीं मिल रहा वहीं किसानों को उनकी मेहनत का मोल नहीं मिल रहा. देश की बेटियों को अपने इज्जत आबरू बचाने के लिए सड़क पर बैठना पड़ रहा है. देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय पदक लाने वाली बेटियों का पदक लौटना और यहां तक कि असमय कुश्ती से सन्यास ले लेना छोटी बात नहीं है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पीएम मोदी के राज में चंद पूंजीपति मित्र के लिए सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को तोड़मरोड़ कर रख दिया गया है. समाज में दलित, आदिवासी,पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ खुलेआम अत्याचार और भेदभाव किया जा रहा है. इसी अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनके नेता राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकल रहे हैं. जो लोग अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं उनकी आवाज को ED, IT, CBI जैसी सरकारी एजेंसियों द्वारा डराया-धमकाया जाता है. संसद में सवाल पूछने पर विपक्षी दलों के सांसद को निलंबित कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:

सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला बनाने में जुटी पार्टियां, झामुमो, कांग्रेस, राजद सबकी अलग गणित

क्या बीजेपी में शामिल होंगी गीता कोड़ा? झारखंड में फिर गर्म हुआ कयासों का बाजार

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड में कांग्रेस नेता का देंगे साथ

झारखंड में 804 किलोमीटर लंबी होगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, फरवरी में राज्य में करेंगे प्रवेश

गुलाम अहमद मीर का बयान

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और AICC के महासचिव गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में मोरहाबादी के संगम गार्डन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक हुई. खास बात यह रही कि इस बैठक में लंबे दिनों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सिंहभूम से सांसद और पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने भी भाग लिया और उन सारे कयासों पर विराम लगाने की कोशिश की जिसमें यह कहा जाता रहा है कि वह चुनाव के समय भाजपा में शामिल हो जाएंगी.

कांग्रेस की बैठक में यह फैसला लिया गया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए सभी जिले में जिला कांग्रेस की ओर से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहीं राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने का न्योता खिलाड़ियों और बुद्धिजीवियों को भी दिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी, झारखंड के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता के साथ सभी जिला के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, महानगर अध्यक्ष, महानगर सचिव भी शामिल हुए.

यात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर जोर: बैठक में झारखंड कांग्रेस पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी के सदस्य ने भी भाग लिया. आज की प्रदेश स्तरीय विस्तारित कार्यसमिति की बैठक का मुख्य एजेंडा 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रहा. राहुल गांधी की झारखंड में दो चरणों में पूरा होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड में प्रवेश स्थल से लेकर यात्रा पूरी होने तक किस तरह से राज्य में न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाना है. इसको लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इसके साथ-साथ प्रदेश स्तर पर संगठन विस्तार और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई.

संदेश को प्रचारित करने के लिए टास्क: बैठक में जिला से पंचायत स्तर तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदेशों को प्रचारित करने के लिए लगातार इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया का उपयोग करने का निर्देश प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेसजनों को दिया है. इसके साथ साथ पंचायत स्तर पर पर्चा, पोस्टर, स्टीकर के माध्यम से राहुल गांधी के संदेशों को पंचायत स्तर तक पहुंचाने का टास्क मिला है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए बनेगा प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम: आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में यह फैसला लिया गया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को केंद्र बिंदू मानकर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. रांची जिला में यह कंट्रोल रूम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुरू होगा.

INDIA दलों के बीच समन्वय कर नेताओं को किया जाएगा आमंत्रित: बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सभी जिला कांग्रेस कमेटी अपने अपने जिले के इंडिया दलों के नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. इसके साथ ही उन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पेशेवर खिलाड़ियों, कलाकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

बैठक के बाद गुलाम अहमद मीर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जिस मूल भावना के साथ सरकारें काम करती है, पिछले 10 वर्षों में ठीक उसके विपरीत काम हुए हैं. केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार ने अन्याय और अत्याचार की सारी हदें पार कर दी हैं. एक ऐसी क्रूर और निर्मम व्यवस्था को जन्म दिया है, जहां पूंजीपति और ज्यादा मालामाल हो रहे है और देश का गरीब, स्वाभिमान के साथ दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करता दिख रहा है.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले एक दशक में आम इंसान का जीवन मुश्किल बना दिया है. इस दौरान कई दफे लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटा गया. 2014 में बड़े बड़े सपने दिखाकर सत्ता में आई नरेंद्र मोदी की सरकार में बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ी है. युवाओं के सपने टूटने का हवाला देते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई ने गरीबों और मध्यम वर्ग का जीवन को मुश्किल बना दिया है.

उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाताओं को जहां उनके अथक परिश्रम का मोल नहीं मिल रहा वहीं किसानों को उनकी मेहनत का मोल नहीं मिल रहा. देश की बेटियों को अपने इज्जत आबरू बचाने के लिए सड़क पर बैठना पड़ रहा है. देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय पदक लाने वाली बेटियों का पदक लौटना और यहां तक कि असमय कुश्ती से सन्यास ले लेना छोटी बात नहीं है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पीएम मोदी के राज में चंद पूंजीपति मित्र के लिए सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को तोड़मरोड़ कर रख दिया गया है. समाज में दलित, आदिवासी,पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ खुलेआम अत्याचार और भेदभाव किया जा रहा है. इसी अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनके नेता राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकल रहे हैं. जो लोग अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं उनकी आवाज को ED, IT, CBI जैसी सरकारी एजेंसियों द्वारा डराया-धमकाया जाता है. संसद में सवाल पूछने पर विपक्षी दलों के सांसद को निलंबित कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:

सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला बनाने में जुटी पार्टियां, झामुमो, कांग्रेस, राजद सबकी अलग गणित

क्या बीजेपी में शामिल होंगी गीता कोड़ा? झारखंड में फिर गर्म हुआ कयासों का बाजार

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड में कांग्रेस नेता का देंगे साथ

झारखंड में 804 किलोमीटर लंबी होगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, फरवरी में राज्य में करेंगे प्रवेश

Last Updated : Jan 11, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.