रांचीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने प्रशासन की ओर से उन्हें होम क्वारंटाइन किए जाने को नियम के विरुद्ध करार दिया था. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट संजय पासवान ने बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा है कि सरकार कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कर रही है और यह नियम सभी के लिए बराबर है. इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं है.
इसे भी पढ़ें- छेड़खानी के आरोप में बीएसएफ के जवान समेत तीन गिरफ्तार, सीएम ने किया था ट्वीट
सरकार की गाइडलाइन का पालन
संजय पासवान ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है और यह नियम सभी के लिए है. चाहे वह आम व्यक्ति हो या फिर कोई सांसद हो. साथ ही उन्होंने कहा कि दरअसल बीजेपी के हाथ से सत्ता से चली गई है, इसलिए उन्हें सरकार का काम नहीं पच रहा है, जो बड़े दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी ने जरूरतमंदों के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किए है, जबकि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार राज्य की जनता के लिए लगातार काम किया जा रहा है.
बता दें कि बीजेपी दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य सरकार राजनीतिक विद्वेष से कार्य कर रही है. प्रशासनिक अधिकारी भी सरकार के इशारे पर विधि विरुद्ध निर्णय ले रहे हैं, जो राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं है. उन्होंने रांची डीसी और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि राज्य के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए सभापति के बुलावे पर दिल्ली गए थे.