रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी आगामी 15 जनवरी को केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ राजभवन का घेराव करेगी. इसे लेकर सोमवार को विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-विरुष्का के घर आई एक नन्ही परी, यहां देखिए 'एंजल' की पहली तस्वीर
हर महीने विधायक दल की बैठक पर चर्चा
विधायक दल की बैठक में कुछ विधायकों के नदारद रहने के सवाल पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि 2 दिन पहले ही शीर्ष नेतृत्व से कार्यक्रम को लेकर निर्देश आए हैं. ऐसे में कुछ विधायक अपने कार्यक्रम में व्यस्त हैं. कुछ दिल्ली गए हुए हैं. उनसे फोन पर बात हुई है, लेकिन 15 जनवरी को राजभवन घेराव के दौरान सभी लोग मौजूद रहेंगे. हर महीने विधायक दल की बैठक आयोजित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी भी चाहती है कि हर महीने विधायक दल की बैठक हो, ताकि विधायक अपने क्षेत्र के मामलों को रख सके और समस्या आने पर उसका समाधान हो सके.