ETV Bharat / state

नए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस की आक्रोश रैली, 15 जनवरी को करेगी राजभवन का घेराव

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 10:54 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी आगामी 15 जनवरी को केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ राजभवन का घेराव करेगी. इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई.

Congress will take out aakrosh rally against new agricultural law in ranchi
नए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी आक्रोश रैली

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी आगामी 15 जनवरी को केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ राजभवन का घेराव करेगी. इसे लेकर सोमवार को विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर
15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के तहत 15 जनवरी को प्रत्येक प्रदेश मुख्यालय में किसान आक्रोश रैली और डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर आक्रोश जाहिर करेगी. इस दौरान मोरहाबादी मैदान में सभी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जमा होंगे. इसके बाद राजभवन का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आक्रोश दर्ज किया जाएगा. देश के किसान मानते हैं कि यह कानून किसान हित में नहीं है. पूरे देश में किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी पहले से थी और आगे भी रहेगी. उन्होंने 12 जनवरी से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि अगले 2 वर्षों तक यह अभियान चलेगा और 15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-विरुष्का के घर आई एक नन्ही परी, यहां देखिए 'एंजल' की पहली तस्वीर

हर महीने विधायक दल की बैठक पर चर्चा
विधायक दल की बैठक में कुछ विधायकों के नदारद रहने के सवाल पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि 2 दिन पहले ही शीर्ष नेतृत्व से कार्यक्रम को लेकर निर्देश आए हैं. ऐसे में कुछ विधायक अपने कार्यक्रम में व्यस्त हैं. कुछ दिल्ली गए हुए हैं. उनसे फोन पर बात हुई है, लेकिन 15 जनवरी को राजभवन घेराव के दौरान सभी लोग मौजूद रहेंगे. हर महीने विधायक दल की बैठक आयोजित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी भी चाहती है कि हर महीने विधायक दल की बैठक हो, ताकि विधायक अपने क्षेत्र के मामलों को रख सके और समस्या आने पर उसका समाधान हो सके.

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी आगामी 15 जनवरी को केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ राजभवन का घेराव करेगी. इसे लेकर सोमवार को विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर
15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के तहत 15 जनवरी को प्रत्येक प्रदेश मुख्यालय में किसान आक्रोश रैली और डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर आक्रोश जाहिर करेगी. इस दौरान मोरहाबादी मैदान में सभी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जमा होंगे. इसके बाद राजभवन का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आक्रोश दर्ज किया जाएगा. देश के किसान मानते हैं कि यह कानून किसान हित में नहीं है. पूरे देश में किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी पहले से थी और आगे भी रहेगी. उन्होंने 12 जनवरी से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि अगले 2 वर्षों तक यह अभियान चलेगा और 15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-विरुष्का के घर आई एक नन्ही परी, यहां देखिए 'एंजल' की पहली तस्वीर

हर महीने विधायक दल की बैठक पर चर्चा
विधायक दल की बैठक में कुछ विधायकों के नदारद रहने के सवाल पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि 2 दिन पहले ही शीर्ष नेतृत्व से कार्यक्रम को लेकर निर्देश आए हैं. ऐसे में कुछ विधायक अपने कार्यक्रम में व्यस्त हैं. कुछ दिल्ली गए हुए हैं. उनसे फोन पर बात हुई है, लेकिन 15 जनवरी को राजभवन घेराव के दौरान सभी लोग मौजूद रहेंगे. हर महीने विधायक दल की बैठक आयोजित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी भी चाहती है कि हर महीने विधायक दल की बैठक हो, ताकि विधायक अपने क्षेत्र के मामलों को रख सके और समस्या आने पर उसका समाधान हो सके.

Last Updated : Jan 11, 2021, 10:54 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.