रांची: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरेगी. इसे लेकर सोमवार को पार्टी की ओर से पूरे राज्य में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. राज्य सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर ने कहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में केंद्र सरकार ने वृद्धि किया है. इसमें राज्य सरकार का कोई भी हाथ नहीं है. महंगाई में बढ़ोतरी और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि को लेकर अब कांग्रेस आंदोलन करेगी.
रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता
झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने स्पष्ट किया है कि रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के क्रम में कई लोगों से भी मिले. उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए. इसी दौरान वर्तमान समय में विकास कार्यों के शिथिल पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों के स्वास्थ्य और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दे पर ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सीबीएसई 15 जुलाई तक जारी करेगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम
आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर उठाए जा रहे हैं जरूरी कदम
वित मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाए, साथ ही जिन लोगों के पास राशन कार्ड है और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन सभी को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार सबसे पहले आम जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए काम कर रही है. विकास कार्यों को गति देने को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं. डॉ उरांव ने कहा कि राज्य सरकार सभी गंभीर विषयों को लेकर बेहतर ढंग से काम कर रही है. लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.