रांची: झारखंड में प्रवासी मजदूरों को रोजगार को लेकर प्रदेश कांग्रेस सक्रिय है. पार्टी की प्रवासी रोजगार सहायता समन्वय समिति ने 2 लाख प्रवासी मजदूरों का आंकड़ा जारी किया है, जिन्हें उनके गांव, पंचायत और ब्लॉक में रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रवासी रोजगार सहायता समन्वय समिति के संयोजक राजीव रंजन का कहना था कि कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल है. ऐसे में पार्टी की प्राथमिकता है कि प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का निदान करने में सहायता की जाए और उसी उद्देश्य से समिति काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके गांव में रोजगार मुहैया हो सके, इसके लिए सरकारी विभागों और पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके काम किया जा रहा है और जिस उद्देश्य से समिति का गठन हुआ है उस उद्देश्य की ओर समिति बढ़ रही है.