रांची: केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 15 जनवरी को 5000 किसानों के साथ राजभवन का घेराव करेगी. कांग्रेस के किसान आक्रोश रैली में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कहा है कि पार्टी इससे संतुष्ट नहीं है, जब तक कानून पूरी तरह से खत्म नहीं होता है, तब तक पार्टी आंदोलनरत रहेगी.
कांग्रेस निकालेगी किसान आक्रोश रैली रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ रही है, आजादी से पहले भी किसानों के हक के लिए हमेशा आंदोलन करती रही और लगातार जीत भी हासिल करती रही है, आजादी के बाद भी पार्टी किसानों के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि बिना कृषि को आगे बढ़ाए देश का भला नहीं हो सकता है, पहले जहां बाहर से अनाज लाया जाता था, अब बड़े पैमाने पर देश में अनाज का उत्पादन हो रहा है और बाहर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून को होल्ड पर रखा है, इससे संतुष्ट नहीं हो सकते हैं, क्योंकि बाद में कमेटी फिर से इस कानून को लागू करने पर सहमति जता सकती है, ऐसे में किसानों की मांग है कि कानून को रद्द करना चाहिए और इसलिए किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी भी खड़ी है.इसे भी पढे़ं:
बिजली बकाया की दूसरी किस्त काटे जाने और संगठन के खिलाफ फुरकान के बयान पर क्या बोले रामेश्वर उरांव, पढ़ें रिपोर्ट कार्यकर्ताओं में उत्साह
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रही है, 15 जनवरी को राजभवन घेराव के कार्यक्रम में भी पूरे जोश के साथ कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी राजभवन घेराव में शामिल होंगे, जिससे कार्यकर्ताओं में और भी उत्साह है.