रांचीः आगामी 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा होना है. लेकिन पीएम के दौरे को कांग्रेस ने बेअसर बताया है. कांग्रेस ने कहा कि रोड शो से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इससे पहले के चुनावों में भी पीएम के दौरे का कोई असर नहीं पड़ा था.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि पिछले 5 सालों में पीएम चुनाव के मोड में दौरे पर ही रहे हैं और जिम्मेवारी को पूरा नहीं किया है. यह पहला दौरा नहीं है. इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री झारखंड दौरे पर आए हैं. लेकिन उससे विपक्ष को कभी भी नुकसान नहीं हुआ है और न होगा. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इससे पहले के उपचुनाव में भी प्रधानमंत्री के दौरे हुए लेकिन फिर भी बीजेपी के हित में रिजल्ट नहीं आए. कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री के बातों से जनता का विश्वास उठ चुका है.
बता दें कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा होना है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का भी दौरा झारखंड में होना है. ऐसे में इन दिग्गज नेताओं के दौरे का महागठबंधन के खिलाफ बड़ा असर होन की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बसपा सुप्रीमो मायावती बजाएंगी चुनावी शंखनाद, चतरा-पलामू में करेंगी जनसभा
वहीं, जेपीसीसी ने भी आलाकमान को झारखंड में कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरा कराए जाने की मंशा जाहिर करते हुए लिस्ट दी है. उनके झारखंड दौरे पर आने से महागठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी को फायदा पहुंच सकता है. स्टार प्रचारकों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत महासचिव प्रियंका गांधी के नाम भी शामिल हैं.