रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरे होने पर गठबंधन के नेता जनता के बीच अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. वहीं बीजेपी सरकार की नाकामियों को गिनाने में जुटी हुई है. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि सत्ता चले जाने के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है, इस वजह से गठबंधन सरकार पर आरोप प्रत्यारोप कर रही है, जबकि 17 सालों तक बीजेपी का ही शासन राज्य में रहा है, ऐसे में बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार के 1 साल से तुलना 17 सालों से कर रही है, जो उनके बौखलाहट को दर्शा रहा है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बीजेपी विधायक नवीन जयसवाल के हेमंत सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सत्ता जाने के बाद बीजेपी बौखला गई है और झूठी बातों को सामने रख रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में 17 साल तक बीजेपी का ही शासन रहा है, ऐसे में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की 1 साल से 17 सालों की तुलना करना कहीं ना कहीं समझ से परे है, इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी अपनी स्मरण शक्ति खो चुकी है.
इसे भी पढे़ं: डीवीसी को लेकर सत्ता व विपक्ष के बीच घमासान, कांग्रेस ने दी आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी, भाजपा ने किया पलटवार
राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना प्राथमिकता
राकेश सिन्हा ने कहा कि देश के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ 50 दिनों से आंदोलनरत हैं और अपनी शहादत दे रहे हैं, लेकिन बीजेपी पैसों की खनक के आगे अपनी जमीर को पूंजीपति दोस्तों के हाथों गिरवी रख दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार राज्य और राज्य की जनता के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है, राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है.